हांसी: स्टील व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर जींद चुंगी से गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी
हांसी एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्टील व्यापारी प्रवीण गर्ग से बदमाशों ने फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. स्टील व्यापारी प्रवीण गर्ग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी खरबला निवासी विक्रम राठी और उसके साथ फिरौती मांगने के मामले में संलिप्त विनीत उर्फ पिंकू निवासी जमावड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा
आपको बता दें कि हांसी के एक बड़े व्यापारी श्री श्याम स्टील के मालिक प्रवीण गर्ग से रंगदारी मांगी गई थी. आरोपी युवक ने वीरवार दोपहर को कई बार व्यापारी के पास रंगदारी की रकम के लिए फोन किए गए और शाम 6 बजे तक 1 करोड़ की रकम का इंतजाम करने की धमकी दी.
पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे से पहले गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग कंट्रोल अफसर की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक