हिसार: विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले के सायंकालीन सत्र को संबोधित करने पहुंचे. दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे स्वदेशी मेले के दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और शहरवासी मौजूद रहे.
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्येक भारतवासी के मन में स्वदेशी को बढ़ावा देने की भावना होनी चाहिए. ऐसी भावना के साथ ही देश की बुनियाद मजबूत होगी.
स्वदेश अपनाने से देश में बढ़ेगा रोजगार
देश में ऐसे संस्थानों को सशक्त करने की जरूरत है, जो स्वदेशी को बढ़ावा देते हैं. योगगुरु बाबा रामदेव और उनकी संस्था पतंजलि योग समिति का उल्लेख करते हुए स्वदेशी उत्पादों के निर्माण में उनकी पहल की सराहना की. ऐसी संस्थाओं के प्रयासों से एक तरफ जहां देश का धन देश में ही रहता है, वहीं राष्ट्र के लोगों को रोजगार मिलता है और अर्थव्यवस्था मजबूत होती है.
चीन से लोहा ले सकता है भारत
उन्होंने कहा कि चीन जैसे देश सस्ते उत्पाद बेचकर भारत जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यदि हम स्वदेशी को ही अपनाएं तो पूरी दुनिया से लोहा ले सकते हैं. वनवासी कल्याण आश्रम के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जबकि पतंजलि योग समिति के साधकों ने योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया. प्रात:कालीन सत्र में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: वीर हकीकत राय को दी श्रद्धांजलि, जानें कौन थे वीर हकीकत राय
वहीं बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार प्रदेश में विकास को चरम तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं, हर उस दिशा में सरकार की तरफ से कार्य किया जा रहा हैं, जिससे विकास को गति प्रदान करते हुए आम लोगों तक फायदा पहुंचे.