हिसार: रोटरी क्लब की ओर से 21 अगस्त को हिसार में सफेद मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. ये ऑपरेशन ऋषि नगर स्थित दिव्यांग पुन:र्वास केंद्र में किए जाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए हिसार रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि वैसे तो एक डॉक्टर एक दिन में 7 से 8 ऑपरेशन कर सकता है, लेकिन एक दिन में जितने भी ऑपरेशन संभव हैं, क्लब उतने ही ऑपरेशन करवाएगा. ऑपरेशन के लिए कुरुक्षेत्र से आंखों के सर्जन डॉ. वायुदेव बंसल को बुलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर ज्यादा लोग ऑपरेशन के लिए आते हैं तो 21 अगस्त के बाद अगले हफ्ते भी ऐसा ही एक और कैंप लगा दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 13 अगस्त को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, मानसून सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर
इस मौके पर क्लब के पब्लिक चेयर डॉ. केके वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब पूरे विश्व में शानदार काम कर रहा है. इसके काम से प्रभावित होकर मेलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन सिर्फ रोटरी को ही दान करने की बात करती है. जल्द ही पूरा विश्व पोलियो मुक्त होगा और इसमें सबसे बड़ी भागीदारी रोटरी की ही होगी.