हिसार: जिले में वार्ड नंबर-6 से नगर निगम के पूर्व पार्षद और प्रदेश स्तर के अनेक संगठनों से जुड़े युवा नेता मान सिंह चौहान ने बुधवार को इनेलो ज्वाइन की. इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला की मौजूगी में मान सिंह ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का दामन थामा. अभय चौटाला ने इस मौके पर कहा कि मान सिंह चौहान को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा.
अभय चौटाला ने कहा कि मान सिंह और उनके समर्थकों के इनेलो में शामिल होने से पार्टी को हिसार में और ज्यादा मजबूती मिलेगी. मान सिंह चौहान के साथ वामसेफ के स्टेट प्रेजिडेंट दिनेश सभ्रवाल, कुम्हार युवा सभा के प्रधान विक्रम प्रजापति, डॉक्टर बीआर अंबेडकर युवा संगठन के प्रधान संदीप चौपड़ा, भगवान रविदास युवा सभा के महासचिव प्रदीप सभ्रवाल सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इनेलो का दाम थामा.
मान सिंह चौहान सिरसा रोड स्थित पीर बाबा की दरगाह के पास अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने अभय सिंह चौटाला का बुके और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. वहां से मान सिंह चौहान और उनके समर्थक अभय सिंह चौटाला के पार्टी कार्यालय तक काफिले के साथ पहुंचे और कार्यालय में पहुंचने पर मान सिंह ने अभय चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- विश्व रैंकिंग में बॉक्सर अमित पंघाल और मंजू रानी का जलवा, पहले और दूसरे स्थान पर काबिज
मान सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल में अपनी आस्था जताई है और वो हिसार में पार्टी की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि उनके साथ अनेक समर्थक भी कांग्रेस, बीजेपी, जेजेपी और बसपा को छोडक़र इनेलो में शामिल हुए हैं.