हिसार: राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिले के 6 विभागों में जल्द ही ई-फाइल प्रणाली सिस्टम लागू होगा. जिसके बाद इन विभागों में स्वचालित तरीके से फाइलों का प्रबंधन किया जाएगा. ई-आफिस मिशन मोड प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सभी विभागों में लागू करने को लेकर लघु सचिवालय सभागार में एनआईसी के डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से फाइलें भेजी जानी हैं?
डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कार्यालयों में भौतिक रूप से फाइलों और कागजों का प्रबंधन करने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ई-फाइल प्रणाली से काम होगा. जिससे समय और श्रम शक्ति दोनों की बचत होगी और लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी. इर प्रशिक्षण सत्र के दौरान हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ सुरजभान, अतिरिक्त डीआईओ अखिलेश, सीएमजीजीए दीप ठक्कर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: होडल अनाज मंडी में जल्द शुरू होगी अटल किसान मजदूर कैंटीन
इस प्रणाली में काम के तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी. इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से प्रशिक्षण काम पूरा करें. डीआईओ ने कहा कि प्रणाली के शुरूआती चरण में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), नगराधीश, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित फाइलों का काम ऑनलाइन तरीक से किया जाएगा.