हिसार: कोरोना महामारी की जंग में लोगों को करोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना योद्धाओं का अहम योगदान रहा है. कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए हिसार के मिलेनिय पैलेस में कार्यक्रम रखा जाएगा.
हिसार में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के निर्देशक इतवारी लाल सरोहा ने इस बात की जानकारी दी. कार्यक्रम के निर्देशक इतवारी लाल सरोहा ने कहा कि हिसार के कोरोना योद्धा को सम्मानित करने के लिए 19 नवंबर को हिसार में एक विशाल समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इस सम्मान समारोह में मशहूर पंजाबी गायक कमल दीदार रिवाज खान, हरियाणवी गायक राजू पंजाबी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गायक राजू पंजाबी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में कोरोना योद्धाओं ने समाज की सेवा की है. इसलिए उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी बनती है.
ये भी पढ़ें- दीवाली की रात दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
इतवारी लाल सरोहा ने कहा कि कार्यक्रम में जिले के करीब 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसमें नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.