हिसार: हिसार रोड पर सीएम फलाइंग ने तेल में मिलावट करने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान फैक्ट्री में जरूरी कागजात भी नहीं मिले और फैक्ट्री में कई तरह के ब्रांड के स्टीकर भी मिले.
वहीं मोके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी सैंपलिंग के लिए बुलाया गया. सीएम फलाइंग के इंस्पेक्टर विक्रम भादू ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि यहां एक फैक्ट्री में तेल में मिलावट करके शुद्ध सरसो का तेल कह कर बेचा जाता है.
ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र के शाहबाद में दो किन्नरों के बीच एरिया को लेकर विवाद
उन्होंने यहां छापा मारा, जिसके बाद फैक्ट्री के जरूरी कागजात भी नहीं मिले और कई तरह के स्टीकर यहां बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी सैंपलिंग के लिए बुलाया गया, जिन्होंने तेल के सैंपल लिए. उन्होंने कहा की मालिकों से कागज मांगे गए हैं. जिनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.