ETV Bharat / state

हिसार शॉर्ट सर्किट मामला: इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम, अब तक 5 की मौत

भैरी अकबरपुर में शॉर्ट सर्किट से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. आज निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.

हिसार शॉर्ट सर्किट मामला
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 11:47 AM IST

हिसार: उकलाना गांव के भैरी अकबरपुर में 9 फरवरी को हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी और 3 बुरी तरह घायल हो थे. जिसमें से एक मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.

bhairi akbarpur
हिसार शॉर्ट सर्किट मामला
undefined

वो हार गई जिंदगी की जंग...
दरअसल 9 फरवरी को उकलाना गांव के भैरी अकबरपुर में खेत में बने एक शॉर्ट सर्किट होने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक 16 साल की बच्ची जिंदगी की जंग हार गई.

हिसार: उकलाना गांव के भैरी अकबरपुर में 9 फरवरी को हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी और 3 बुरी तरह घायल हो थे. जिसमें से एक मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.

bhairi akbarpur
हिसार शॉर्ट सर्किट मामला
undefined

वो हार गई जिंदगी की जंग...
दरअसल 9 फरवरी को उकलाना गांव के भैरी अकबरपुर में खेत में बने एक शॉर्ट सर्किट होने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक 16 साल की बच्ची जिंदगी की जंग हार गई.

1602_CM at Ganga Arti at Ganga Talao


मुख्यमंत्री ने मॉरिशस के गंगा तलाओ स्थित घाट पर की गंगा आरती। 

एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मॉरिशस के गंगा तलाओ स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हवन में शामिल हुए और गंगा तलाओ के घाट पर गंगा आरती की।  इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति परम शिवम पिल्ले व्योपूरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार गीता जयंती और गंगा तलाओ के सौंदर्यकरण के लिए सहायता एवं सहयोग करेगी।  
> >
> >
> >
> >
> > https://drive.google.com/file/d/1GzdWFvrgxeuZJoSxw7VJE8zeoHwS8GPS/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/1E-QQEJTfXBPVGbQB86IMD4G_rT5wZkeh/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/1VAKeAEs-tG1KvfM2aMt3pSQs25aq5_Zm/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/18lwKehlILhEDsfchqxKyMCtsqhfu3O4Z/view?usp=sharing
> > --

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.