ETV Bharat / state

Haryana Live: पुलिस विभाग में फेरबदल, आईपीएस अधिकारियों का तबादला, स्कूलों में सर्दी की छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी - HARYANA NEWS TODAY LIVE UPDATES

Latest Haryana News Today Live Updates
Latest Haryana News Today Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 4:54 PM IST

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:31 PM, 27 Dec 2024 (IST)

पुलिस महकमे में फेरबदल

हरियाणा में आठ आईपीएस का अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अर्शदीप सिंह चावला को डायरेक्टर हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन बनाया गया है. कृष्ण कुमार राव एडीजीपी रोहतक रेंज, अमिताभ सिंह ढिल्लो को एडीजीपी स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो और डायरेक्टर विजिलेंस बनाया गया है. सौरभ सिंह एडीजीपी को CPT&R भोंडसी की जिम्मेदारी दी गई है. सिवास कविराज को आईजीपी अंबाला रेंज बनाया गया है. सतिंदर कुमार गुप्ता की पोस्टिंग कमिश्नर फरीदाबाद के पद पर की गयी है. गौरव डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम और मयंक गुप्ता एसपी रेवाड़ी बनाये गये हैं.

2:00 PM, 27 Dec 2024 (IST)

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

1:41 PM, 27 Dec 2024 (IST)

रोहतक में दो साइबर ठग गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 15 लाख 18 हजार 677 रूपए की ठगी में शामिल दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान इन साइबर ठगों ने अहम खुलासा किया. जिसके मुताबिक पूरे भारत में इनके गिरोह ने एक करोड़ 27 लाख रूपए की ठगी कर रखी है. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

दो साइबर ठग गिरफ्तार
दो साइबर ठग गिरफ्तार (Etv Bharat)

1:36 PM, 27 Dec 2024 (IST)

फायरिंग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

यमुनानगर के खेडी लख्खा सिंह में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)

10:49 AM, 27 Dec 2024 (IST)

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम सैनी ने जताया शोक

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "देश ने एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक अर्थशास्त्री भी खो दिया है. पंजाब के एक गांव में जन्म लेने से लेकर अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्हें उनकी सादगी और उनके आर्थिक फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा."

10:46 AM, 27 Dec 2024 (IST)

अब यादों में डॉ. मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनके मित्र एचआर चौधरी ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि "हम 1952 में हिंदू कॉलेज अमृतसर में सहपाठी थे. हम साथ मिलकर गणित के कठिन सवालों को हल करते थे.हम साथ में पढ़ते थे."

8:45 AM, 27 Dec 2024 (IST)

हरियाणा सीएम नायब सैनी के सभी कार्यक्रम रद्द

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज हिसार के नलवा विधानसभा क्षेत्र और महेंद्रगढ़ में प्रस्तावित जनसभा को रद्द कर दिया गया है.

8:41 AM, 27 Dec 2024 (IST)

रेणु बाला भिवानी नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त

पिछले कुछ महीनों से भिवानी नगर परिषद के उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. भिवानी के वार्ड नंबर-6 से पार्षद रेणु बाला को वीरवार को सर्वसम्मति से नगर परिषद उपाध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया. गौरतलब है कि नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर पहले सतेंद्र मोर विराजमान थे. पार्षदों ने एकजुट कर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और उन्हें हटा दिया था. इसके बाद से नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था.

8:40 AM, 27 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में जल्द बनेंगे नए जिले- कृष्ण लाल पंवार

हिसार: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तथा तहसील बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन जल्द किया जाएगा. कृष्ण लाल पंवार वीरवार को हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कमेटी को कई नए जिले, उपमंडल बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक प्रस्ताव हांसी को जिला बनाने का भी है. कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है.

8:38 AM, 27 Dec 2024 (IST)

आज से शुरू होगी ओपी चौटाला की कलश यात्रा

जींद में इनेलो कार्यालय में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला 36 बिरादरी के नेता थे और उनके पांच बार के मुख्यमंत्री के शासन काल में चहुंमुखी विकास हुआ. जिससे उन्हें विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है. पार्टी ने फैसला लिया है कि ऐसे सर्वजन लोकप्रिय नेता के अस्थी कलश को प्रत्येक जिले में विसर्जित किया जाएगा. जो 27, 28 और 29 दिसंबर को कलश यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी. इस कड़ी में 29 दिसंबर को कलश यात्रा सुबह पानीपत से शुरू होकर जींद से गुजरेगी.

8:36 AM, 27 Dec 2024 (IST)

'जल्द ही सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी हरियाणा सरकार'

हिसार: हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ठेकेदार व उद्यमी बनाने का प्रयास कर रही हैं. हरियाणा सरकार जल्द ही सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने वाली है. कृष्ण कुमार ने सिविल सर्जन सपना गहलावत को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का निरंतर हेल्थ चेकअप करना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि गावों में तैनात सफाई कर्मचारियों से सरपंच निजी काम ना कराएं.

8:33 AM, 27 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में चार महिला चोर के साथ शख्स गिरफ्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में कूड़ा बीनने की आड़ में चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भाड़ावास रोड पर पंचायत विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां बिजली विभाग के स्टोर रूम में चार महिलाएं घुस गई और लाखों रुपये कीमत की केबल को टेम्पो में लाद कर फरार हो गई, लेकिन इस चोरी का पता चलते ही बावल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पो चालक भोलाराम सहित चार महिलाओं को काबू कर लिया.

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:31 PM, 27 Dec 2024 (IST)

पुलिस महकमे में फेरबदल

हरियाणा में आठ आईपीएस का अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अर्शदीप सिंह चावला को डायरेक्टर हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन बनाया गया है. कृष्ण कुमार राव एडीजीपी रोहतक रेंज, अमिताभ सिंह ढिल्लो को एडीजीपी स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो और डायरेक्टर विजिलेंस बनाया गया है. सौरभ सिंह एडीजीपी को CPT&R भोंडसी की जिम्मेदारी दी गई है. सिवास कविराज को आईजीपी अंबाला रेंज बनाया गया है. सतिंदर कुमार गुप्ता की पोस्टिंग कमिश्नर फरीदाबाद के पद पर की गयी है. गौरव डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम और मयंक गुप्ता एसपी रेवाड़ी बनाये गये हैं.

2:00 PM, 27 Dec 2024 (IST)

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

1:41 PM, 27 Dec 2024 (IST)

रोहतक में दो साइबर ठग गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 15 लाख 18 हजार 677 रूपए की ठगी में शामिल दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान इन साइबर ठगों ने अहम खुलासा किया. जिसके मुताबिक पूरे भारत में इनके गिरोह ने एक करोड़ 27 लाख रूपए की ठगी कर रखी है. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

दो साइबर ठग गिरफ्तार
दो साइबर ठग गिरफ्तार (Etv Bharat)

1:36 PM, 27 Dec 2024 (IST)

फायरिंग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

यमुनानगर के खेडी लख्खा सिंह में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)

10:49 AM, 27 Dec 2024 (IST)

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम सैनी ने जताया शोक

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "देश ने एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक अर्थशास्त्री भी खो दिया है. पंजाब के एक गांव में जन्म लेने से लेकर अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्हें उनकी सादगी और उनके आर्थिक फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा."

10:46 AM, 27 Dec 2024 (IST)

अब यादों में डॉ. मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनके मित्र एचआर चौधरी ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि "हम 1952 में हिंदू कॉलेज अमृतसर में सहपाठी थे. हम साथ मिलकर गणित के कठिन सवालों को हल करते थे.हम साथ में पढ़ते थे."

8:45 AM, 27 Dec 2024 (IST)

हरियाणा सीएम नायब सैनी के सभी कार्यक्रम रद्द

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज हिसार के नलवा विधानसभा क्षेत्र और महेंद्रगढ़ में प्रस्तावित जनसभा को रद्द कर दिया गया है.

8:41 AM, 27 Dec 2024 (IST)

रेणु बाला भिवानी नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त

पिछले कुछ महीनों से भिवानी नगर परिषद के उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. भिवानी के वार्ड नंबर-6 से पार्षद रेणु बाला को वीरवार को सर्वसम्मति से नगर परिषद उपाध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया. गौरतलब है कि नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर पहले सतेंद्र मोर विराजमान थे. पार्षदों ने एकजुट कर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और उन्हें हटा दिया था. इसके बाद से नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था.

8:40 AM, 27 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में जल्द बनेंगे नए जिले- कृष्ण लाल पंवार

हिसार: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तथा तहसील बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन जल्द किया जाएगा. कृष्ण लाल पंवार वीरवार को हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कमेटी को कई नए जिले, उपमंडल बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक प्रस्ताव हांसी को जिला बनाने का भी है. कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है.

8:38 AM, 27 Dec 2024 (IST)

आज से शुरू होगी ओपी चौटाला की कलश यात्रा

जींद में इनेलो कार्यालय में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला 36 बिरादरी के नेता थे और उनके पांच बार के मुख्यमंत्री के शासन काल में चहुंमुखी विकास हुआ. जिससे उन्हें विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है. पार्टी ने फैसला लिया है कि ऐसे सर्वजन लोकप्रिय नेता के अस्थी कलश को प्रत्येक जिले में विसर्जित किया जाएगा. जो 27, 28 और 29 दिसंबर को कलश यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी. इस कड़ी में 29 दिसंबर को कलश यात्रा सुबह पानीपत से शुरू होकर जींद से गुजरेगी.

8:36 AM, 27 Dec 2024 (IST)

'जल्द ही सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी हरियाणा सरकार'

हिसार: हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ठेकेदार व उद्यमी बनाने का प्रयास कर रही हैं. हरियाणा सरकार जल्द ही सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने वाली है. कृष्ण कुमार ने सिविल सर्जन सपना गहलावत को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का निरंतर हेल्थ चेकअप करना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि गावों में तैनात सफाई कर्मचारियों से सरपंच निजी काम ना कराएं.

8:33 AM, 27 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में चार महिला चोर के साथ शख्स गिरफ्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में कूड़ा बीनने की आड़ में चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भाड़ावास रोड पर पंचायत विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां बिजली विभाग के स्टोर रूम में चार महिलाएं घुस गई और लाखों रुपये कीमत की केबल को टेम्पो में लाद कर फरार हो गई, लेकिन इस चोरी का पता चलते ही बावल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पो चालक भोलाराम सहित चार महिलाओं को काबू कर लिया.

Last Updated : Dec 27, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.