हिसार: जहां एक तरफ पूरे देश में सीएए और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है, वहीं अब इस बिल के समर्थन में भी लोगों ने रैली निकालना शुरू कर दिया है. हिसार में युवा जागृत मंच ने रैली निकालकर इस सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जागरुक किया.
सीएए और एनआरसी के समर्थन में रैली
मंच ने कहा कि ऐसा बिल देश में पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. युवाओं ने इस रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि ये बिल देशहित में है. युवा जागृति मंच के सदस्य हरिओम ने कहा की जो लोग इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. उनकी देश के प्रति भावना सही नहीं है.
ये भी जाने- CAA पर विरोध LIVE : राहुूल-प्रियंका को मेरठ से लौटना पड़ा, TN में स्टालिन समेत 8000 पर FIR
हर नागरिको की पहचान होना जरुरी
देश में रहने वाले हर नागरिक की पहचान होना काफी जरूरी है. आपको बता दें कि रैली के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया. उसके बाद मंच के सदस्यों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.