अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में भारतीय और वियतनामी सशस्त्र बलों का सैन्य अभ्यास VINBAX 2024 का पांचवां संस्करण चल रहा है. भारतीय सेना के मुताबिक 4 से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित किए जा रहे इस महत्वपूर्ण अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है. विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत शांति अभियानों के लिए लड़ाकू इंजीनियरिंग कंपनियों और चिकित्सा टीमों को तैनात करना.
अंबाला में द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास: अभ्यास का सत्यापन चरण 19 और 20 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण चरण ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनिवार्य बल सुरक्षा परिसंपत्तियों और अन्य गतिविधियों के निर्माण में प्राप्त प्रशिक्षण मानकों को मान्य किया. संयुक्त दल ने पुनर्वास और बहाली कार्य भी किए, जिसमें मानवीय सहायता के लिए चिकित्सा टीमों की अंतर-संचालन क्षमता और प्रभावी रोजगार का प्रदर्शन किया गया.
#WATCH | The fifth edition of the bilateral military exercise VINBAX 2024 between the Indian and Vietnamese armed forces is currently underway at Ambala, Haryana. This significant exercise, being conducted from 4 to 23 November 2024, aims to enhance the joint military capability… pic.twitter.com/DHRWMiLaGN
— ANI (@ANI) November 20, 2024
भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो: बुधवार को भारतीय और वियतनामी सशस्त्र बलों की टीमों ने सैन्य अभ्यास किया. दोनों टीमों ने मेडिकल इमरजेंसी और प्राकृतिक आपदा से बचाव लिए मॉक ड्रिल की. भारतीय सेना ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में दोनों टीमें हेलीकॉप्टर से उतर कर सैन्य अभ्यास करती नजर आ रही हैं. पहले मेडिकल इमरजेंसी की मॉकड्रिल की जाती है.
मेडिकल इमरजेंसी की मॉक ड्रिल और युद्ध अभ्यास: मेडिकल इमरजेंसी की मॉक ड्रिल के दौरान एक घायल सिपाही को एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जाता है. इस के बाद युद्ध अभ्यास किया जाता है. इसमें भारी वाहन को हैलीकॉप्टर के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है. ये सैन्य अभ्यास 23 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा.