हिसार: इनेलो नेता और अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने हिसार के देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सामने इनेलो-बीएसपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया.
अर्जुन चौटाला ने कहा कि बसपा से गठबंधन टूट जाने की स्थिति में भी इनेलो 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अर्जुन चौटाला ने कहा कि यदि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनती है तो प्राइवेट उद्योगों में भी युवाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा.
अर्जुन ने कहा कि एचटेट पात्रता की अवधि 5 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर बेरोजगारी भत्ता 15000 कर दिया जाएगा और उसे प्रत्येक वर्ष रिन्यू कराने की जरूरत नहीं होगी. वो लगातार दो साल तक बिना नवीनीकरण के दिया जाएगा.
2016 में हुए जाट आरक्षण के बाद प्राइवेट उद्योगों के हरियाणा में ना आने को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि इसका मुख्य कारण जाट आरक्षण नहीं बल्कि बीजेपी सरकार प्राइवेट लोगों को सुरक्षा नहीं मुहैया करवा पाई, जिसके कारण ऐसा हुआ है.