अंबाला : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन को लेकर अब पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार देश की सर्वोच्च अदालत के दिए गए आदेशों को भी नहीं मान रही है.
अनिल विज का पंजाब सरकार पर निशाना : अनिल विज ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के मुद्दे पर पंजाब सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद पंजाब सरकार डल्लेवाल को बेहतर मेडिकल सुविधाएं नहीं दे रही हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक कारणों से अनहोनी होने का पंजाब सरकार इंतज़ार कर रही है. पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार : आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहने पर पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका की सुनवाई भी की थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने पंजाब सरकार के रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि धरनास्थल पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा था कि किसी भी इंसान की जिंदगी से समझौता नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा था कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की बाधा मंजूर नहीं की जा सकती.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो
ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत