हैदराबाद: इस वक्त पूरी दुनिया नए साल के आने का इंतजार कर रही है, क्योंकि 2025 की शुरुआत होने में महज कुछ घंटों का वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले 31 दिसंबर 2024 को एक ऐसी अनोखी खगोलीय घटना होने वाली है, जो आमतौर पर नहीं होती है. दरअसल, नया साल शुरू होने से पहले भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों को आसमान में ब्लैक मून (Black Moon) दिखाई देगा. हालांकि, ब्लैकमून को नग्न आंखों से देखा नहीं जा सकता है. आइए हम आपको इस अनोखी घटना के बारे में कुछ खास बाते बताते हैं.
साल के आखिरी दिन दिखेगा ब्लैक मून
दरअसल, आसमान में ब्लैक मून तब दिखाई देता है, जब एक महीने में दो बार न्यू मून यानी अमावस्या पड़ती है और ऐसा बहुत कम ही होता है. ऐसी दुर्लभ घटना लूनर साइकिल यानी चंद्र चक्र के कारण होती है, जो लगभग 29.5 दिन का होता है. चूंकि, ज्यादातर महीने इससे ज्यादा लंबे होते हैं इसलिए कभी-कभी ओवरलैप होने के कारण एक ही कैलेंडर महीने में दो बार नए चांद दिख जाते हैं.
इस महीने का पहला चांद दिसंबर के शुरुआत में देखने को मिला था और अब दूसरा चांद यानी ब्लैक मून भारत में 31 दिसंबर को देखने को मिलेगा. ब्लूक मून को खाली आंखों से नहीं देखा जा सकता है, लेकिन इसका होना मतलब साल का सबसे ज्यादा अंधेरे वाला आसमान होना है. सबसे ज्यादा अंधेरा होने के कारण ब्लैक मून के दौरान अन्य तारे और ग्रहों जैसे Venus, Jupiter, और Mars भी देखे जा सकते हैं.
अमेरिका का नौसैनिक वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक असामान्य घटना है, क्योंकि यह हर साल नहीं होती. इस बार दिखने वाला ब्लैक मून भारत में 31 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 3:57 AM को देखने को मिलेगा.
अगर आप इस घटना का सबसे अच्छा अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम रोशनी वाले एक खुले क्षेत्र में जाना होगा. उदाहरण के तौर पर आप किसी हिल स्टेशन या फिर गांव में किसी सबसे अंधेरे और खुले मैदान में जाकर इस घटना का सबसे बढ़िया अनुभव ले सकते हैं.
ब्लैक मून देखने के लिए खास टिप्स
- अपने क्षेत्र में मौजूद सबसे अंधेरे इलाके में जाएं.
- इस दौरान तारों और ग्रहों को साफ-साफ देखने के लिए दूरबीन या टेलीस्कोप का उपयोग करें.
- आसमान की ओर देखने से पहले मौसम की जांच करें. अगर आपके इलाके में बादल छाएं हुए होंगे तो ब्लैक मून का असली आनंद आप नहीं ले पाएंगे.
- आसमान की ओर देखते हुए आप ग्रहों की तलाश करें क्योंकि बृहस्पति, मंगल, शुक्र और शनि अलग-अलग समय पर दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होंगे चार ग्रहण, भारत में दिखेगा सिर्फ एक, जानें तारीख