हिसार: सोमवार को राज्यमंत्री अनूप धानक ने बरवाला के किसान विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी. इस बैठक के दौरान अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के सभी जलघरों को दुरुस्त किया जाएगा.
'जल्द होगी पेयजल की समस्या दूर'
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक गांव में नए जलघर बनाने, पुरानों को दुरुस्त करने, पाइप लाइन बिछाने आदि के एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजे जाएंगे. उसके बाद पीने के पानी से संबंधित समस्याओं का हर गांव में स्थाई तौर पर समाधान किया जाएगा. अनूप धानक ने ये बात बरवाला के किसान विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनते हुए कही.
खराब फसल की जल्द होगी गिरदावरी
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका तुरंत समाधान करने के आदेश दिए हैं. इस मौके पर विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने राज्य मंत्री अनूप धानक से मांग की कि गत समय में बरसात से खराब हुई उनकी फसल की विशेष गिरदावरी करवाई जाए. इस पर राज्यमंत्री अनूप धानक में एसडीएम राजेश कुमार को क्षेत्र के गांवों में खराब हुई फसलों की एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द भिजवाने को कहा.
विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने पीने के पानी, बिजली, सीवरेज सहित अन्य समस्याएं राज्य मंत्री अनूप धानक के सामने रखी. इस पर राज्यमंत्री ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए. राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा में 1000 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल बनाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने से होगी बिजली और रुपयों की बचत: रणजीत चौटाला
इनमें उकलाना हलके में भी 20 स्कूल बनाए जाएंगे. इससे शिक्षा में और ज्यादा सुधार होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर प्रदेश का पूरा विकास करवाएगी और किसानों, मजदूरों सहित सभी वर्गों के लिए नई नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं.