हिसार: जिले में तीन दिवसीय दसवें कृषि दर्शन किसान मेले (Agriculture Expo in Hisar) का शुभारंभ करने के किये शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल हिसार पहुंचे. इस अवसर पर एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण के निदेशक डॉ. मुकेश जैन भी उपस्थित रहे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश के किसानों के विकास के लिए सरकार विभिन्न प्रकार योजनाओं को लागू किया है.
वहीं किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि बजट में भी बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि कृषि से अधिक लाभ के लिए फसलों में विविधिकरण को अपनाना चाहिए. वहीं किसानों को पंरपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती के ऊपर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिसार में आयोजित कृषि दर्शन एक्सपो में किसानों को खेती के लिए मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, खेती समस्याओं के दौरान उनकी समस्या और उनके समाधान, कृषि सम्बंधित लोन की सुविधा, बीज, कीटनाशक व उवर्रक की जानकारी, आधुनिक मशीन व नई तकनीक के साथ खेती में इरीगेशन, ग्रीन हाऊस, पम्प व पाईप की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में अनाज अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास, मोटे अनाज की किस्मों को सुधारने पर जोर
कृषि प्रदर्शनी में कई नामी कम्पनियों द्वारा किसानों को कृषि में उनकी जरूरत के अनुसार अनुभवी लोगों द्वारा प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं एक्सपो में बैंकों ने किसानों के लिए मशीनरी लोन, क्रडिट कार्ड तरह की कई स्कीमों के बारे में किसानों को अवगत कराया है. मेले में इस बार बागवानी विभाग के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के जरिये किसान ही नहीं बल्कि आमजन के लिए अभी आधुनिक व नई तकनीकें से अवगत करना कृषि दर्शन किसान मेले का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में कृषि मंत्री ने किया छह करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP