ETV Bharat / state

ग्राम सचिव परीक्षा नकल मामला: आरोपी जितेंद्र ने WhatsApp के जरिए भेजी थी उत्तर कुंजी - hisar gram sachiv exam

हिसार में ग्राम सचिव की परीक्षा में कई नकल के मामले सामने आए. एक मामले में तो परीक्षार्थी की जगह कोई और परीक्षा देने गया. उसको भी किसी और ने व्हाट्सएप के जरिए उत्तर कुंजी भेजी. पुलिस जांच जारी है.

gram sachiv exam hisar
gram sachiv exam hisar
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:12 PM IST

हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के दौरान खेड़ी चौपटा निवासी अमित की जगह परीक्षा दे रहे हिन्दवान निवासी राकेश कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर कुंजी गामड़ा निवासी जितेंद्र ने भेजी थी.

जितेंद्र को एसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने सिविल लाइन थाना में दर्ज मामले में गामड़ा निवासी जितेंद्र और बुढ़ाना निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों से आगे की पूछताछ करने के लिए बुधवार को दोनों को अदालत पेश किया.

पूछताछ में आरोपी गामड़ा निवासी जितेंद्र ने बताया कि अमित और राकेश कुमार को दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिलवाई थी. वहीं बुढ़ाना हिसार निवासी प्रवेश ने आरोपी की मदद की थी.

पुलिस ने तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा था

आपको बता दें कि हिसार जिले में आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा में एचएयू के कैंपस स्कूल, सेंट कबीर स्कूल और मॉडल टाउन स्थित सरकारी स्कूल से पुलिस ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा था.

गौरतलब है कि आईपीसी की धारा 419/420/120-बी और 66-डी इंफॉर्मेशन एक्ट के अंतर्गत 10 जनवरी को मामला दर्ज किया था. वहीं मामले से जुड़े पुष्पेंद्र को पकड़ने के पुलिस टीम ने बुधवार को सोनीपत और गोहाना एरिया में छापेमारी की.

अब तक 9 को भेजा गया जेल, 4 की रिमांड जारी

ग्राम सचिव परीक्षा मामले में अब तक सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज मामले में रिमांड अवधि पुरी होने के बाद 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं अंकित और आशीष की दो दिन की रिमांड गुरुवार को पूरी होगी. वहीं एचएयू के कैंपस स्कूल के मामले में जितेंद्र, प्रवेश, राकेश और अमित की रिमांड जारी है.

ये भी पढे़ं- जींद: ग्राम सचिव परीक्षा में महिला परीक्षार्थी आन्सवर-की के साथ काबू, बेल्ट में छुपाकर लाई थी पर्ची

हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के दौरान खेड़ी चौपटा निवासी अमित की जगह परीक्षा दे रहे हिन्दवान निवासी राकेश कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर कुंजी गामड़ा निवासी जितेंद्र ने भेजी थी.

जितेंद्र को एसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने सिविल लाइन थाना में दर्ज मामले में गामड़ा निवासी जितेंद्र और बुढ़ाना निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों से आगे की पूछताछ करने के लिए बुधवार को दोनों को अदालत पेश किया.

पूछताछ में आरोपी गामड़ा निवासी जितेंद्र ने बताया कि अमित और राकेश कुमार को दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिलवाई थी. वहीं बुढ़ाना हिसार निवासी प्रवेश ने आरोपी की मदद की थी.

पुलिस ने तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा था

आपको बता दें कि हिसार जिले में आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा में एचएयू के कैंपस स्कूल, सेंट कबीर स्कूल और मॉडल टाउन स्थित सरकारी स्कूल से पुलिस ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा था.

गौरतलब है कि आईपीसी की धारा 419/420/120-बी और 66-डी इंफॉर्मेशन एक्ट के अंतर्गत 10 जनवरी को मामला दर्ज किया था. वहीं मामले से जुड़े पुष्पेंद्र को पकड़ने के पुलिस टीम ने बुधवार को सोनीपत और गोहाना एरिया में छापेमारी की.

अब तक 9 को भेजा गया जेल, 4 की रिमांड जारी

ग्राम सचिव परीक्षा मामले में अब तक सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज मामले में रिमांड अवधि पुरी होने के बाद 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं अंकित और आशीष की दो दिन की रिमांड गुरुवार को पूरी होगी. वहीं एचएयू के कैंपस स्कूल के मामले में जितेंद्र, प्रवेश, राकेश और अमित की रिमांड जारी है.

ये भी पढे़ं- जींद: ग्राम सचिव परीक्षा में महिला परीक्षार्थी आन्सवर-की के साथ काबू, बेल्ट में छुपाकर लाई थी पर्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.