ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी का 'युवा कार्ड', 1 लाख वॉलंटियर्स करेंगे पार्टी के लिए प्रचार - पूनम महाजन

गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया.

हरियाणा बीजेपी का 'युवा कार्ड', 1 लाख वॉलियंटर्स करेंगे पार्टी के लिए प्रचार
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:04 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी के तहत गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से युवा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस शिविर में हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने शिरकत की.

बीजेपी ने लगाया वा प्रशिक्षण शिविर

BJP के लिए प्रचार करेंगे 1 लाख वॉलंटियर
पूनम महाजन ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के 1 लाख वॉलंटियर पूरे प्रदेश में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने वाली है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का काम करेंगे. ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बनें इसके लिए भी युवा मोर्चा मेहनत कर रहा है.

गुरुग्राम: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी के तहत गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से युवा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस शिविर में हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने शिरकत की.

बीजेपी ने लगाया वा प्रशिक्षण शिविर

BJP के लिए प्रचार करेंगे 1 लाख वॉलंटियर
पूनम महाजन ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के 1 लाख वॉलंटियर पूरे प्रदेश में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने वाली है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का काम करेंगे. ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बनें इसके लिए भी युवा मोर्चा मेहनत कर रहा है.

Intro:बीजेपी का युवा मंथन
युवाओं की ताकत पर बीजेपी होगी विजय
गुरुग्राम मेें आयोजित की गई बैठक
बैठक में पूनम महाजन व अनिल जैन करेंगे शिरकत
प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव भी रहे मौजूद
मनो अगेन का एक लाख वॉलियंटर्स करेंगे प्रचार
50 हजार युवाओं को नौकरी दी- पूनम महाजन
देश के युवा भाजपा के साथ वोट से नही , बल्कि भाजपा की सदस्यता व कार्यकर्ता के तौर पर चाहते है जुड़ना -महाजन
हरियाणा की 90 विधानसभा में 90 विस्तारक बनाएंगी युवा मोर्चा -महाजन
विस्तारक जनता के बीच जाकर भाजपा के पांच साल के कार्यकाल का रखेंगे लेखा जोखा
इस दौरान विस्तारक जनता से भी मांगेंगे सुझाव
युवा ही करता है देश का भविष्य तय -पूनम महाजन
हरियाणा सरकार ने पारदर्शिता के तहत दी पचास हज़ार नौकरियां-महाजन
हरियाणा में टिकटो में युवाओं का भी रखा जाएगा विशेष रूप से ध्यान
कर्नाटक की जनता के लिए जरूर लड़ेगी भाजपा
विस्तारक 25 से 35 साल तक के युवाओं को बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दिलाएगा भाजपा की सदस्यता -मनीष यादव
युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का भी करेंगे काम
ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बने उसके लिए भी युवा मोर्चा करेगा मेहनत-मनीष यादव
"Mano Again "के तहत युवा मोर्चा के एक लाख वॉलिंटियर पूरे प्रदेश में करेंगे पार्टी का प्रचार
योग्य युवा को पार्टी चुनाव लड़ने का देगी अवसर -मनीष यादव
भाजपा का 75 मिशन का लक्ष्य होगा पूरा
Body:गुरूग्राम में बीजेपी का युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया....इस शिविर में प्रदेश भर से युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे....वही इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन व हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने भी शिरकत की....हरियाणा में मनो अगेन के नारे के साथ बीजेपी ने युवा मोर्चा पर मंथन शुरू कर दिया है....इसी को लेकर गुरूग्राम के डीएलएफ फेस-2 में बीजेपी के युवा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया....इस शिविर में किस तरह से बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है...और पिछले सरकारों की तुलना में बीजेपी ने किस तेजी से विकास कार्य किए उन सभी बातों को लेकर ये युवा मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच जाकर घरघर पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को गिनायेंगे.....इसी कड़ी में में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी युवा मोर्चा के सदस्यों को मार्गदर्शन किया......

बाइट=पूनम महाजन, राष्ट्रीय अध्यक्षा, युवा मोर्चा बीजेपी

पूनम महाजन ने योवुा मोर्चा के सद्स्यों को उनकी कर्मठता के बारे में बताया कि युवा किस तरह से सरकार बनाने में अयोगदान रखता है...साथ मनो एगेन के नारे को लेकर करीब एक लाख युवा मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच जायेंगे....वही पिछले पांच सालों के विकास कार्यों को गिनाते हुए पूनम महाजन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी नौकरियों में पारदर्शिता लाई है...लोगों में विश्वास पैदा किया है....कि किस तरह से मेहनत करने वालों को नौकरी आसानी ने मिल सकती है....वही जिस तरह से पहली सरकार भाई भतीजावाद के साथ साथ जातिवाद को बढ़ावा देती थी वही बीजेपी ने पिछले अपने कार्यकाल में विकासवाद का बढ़ावा दिया है.....50 हजार युवाओं को नौकरी देना एक बडा काम है और यही कारण है कि अब हमारे वॉलियंटर्स के पास विकास कार्यों की एक बड़ी लिस्ट है जिसे लेकर लोगों के बीच जायेंगे...वही बीजेपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की युवा मोर्चा एक बूथ 10 यूथ को सत्यापन करने का भी काम करेंगे ज्यादा से ज्यादा युवा पन्ना प्रमुख बने उसके लिए भी युवा मोर्चा मेहनत करेगा
"Mano Again "के तहत युवा मोर्चा के एक लाख वॉलिंटियर पूरे प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे और इस बार योग्य युवा को पार्टी चुनाव लड़ने का अवशर देगी योग्य युवा को पार्टी चुनाव लड़ने का देगी अवसर -मनीष यादव....

बाइट= मनीष यादव प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा युवा मोर्चा
बाइट=पूनम महाजन, राष्ट्रीय अध्यक्षा युवा मोर्चा बीजेपी Conclusion:वही पूनम महाजन ने ये भी दावा किया है कि इस बार बीजेपी सरकार दौबार सत्ता में लौटेगी और युवाओं का इसमें अहम योगदान होगा....वही युवाओं को भी पार्टी अच्छा सम्मान दे इसको लेकर भी पार्टी के बड़े नेता पहले ही इस रेखा खिंच चुके है....बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग के व्यक्ति का सम्मान है.....और उन्हे विश्वास है कि जो युवा काम लगन के साथ कर रहे है उनके उपर पार्टी की नजर है.....समय आने पर सभी सम्मान मिलेगा....इसके साथ ही पूनम महाजन ने कहा कि आज कई बड़े नेताओं का भी मार्गदर्शन युवा मोर्चा के सदस्यों को मिला है इससे पार्टी और संगठऩ दोनों ही मजबूत होते है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.