ETV Bharat / state

लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, सलमान खान की रेकी के आरोप में जेल जा चुके हैं हमलावर

गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युवक को बुरी तरह से लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीटा जा रहा है.

youth died after beating in gurugrame Video viral
लाठी डंडों से बेरहम पिटाई के बाद युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:48 PM IST

लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

गुरुग्राम: सोहना में दो दिन पहले लाठी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिसका वीडियो आज सामने आया है. हमलावरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ भोला मदद की और जान बख्शने की गुहार लगा रहा है. लेकिन बेखौफ ये बदमाश एक के बाद एक बारी बारी लाठी डंडों से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

लाठी डंडों, कुल्हाड़ी से लैस बदमाशों ने ना केवल ज्ञानेंद्र को लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारा बल्कि वारदात की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. दरअसल, ज्ञानेंद्र पलवल का निवासी था और बुधवार शाम वह गांव लाखुवास के समीप अपने दोस्त के पास एक फार्म हाउस में आया. जहा पर करीब 3 गाड़ियों में आरोपी सवार हो कर आए और उतरते ही आरोपियों ने ज्ञानेंद्र को हथौड़े व सरियों से पीटना शुरू कर दिया.

ज्ञानेंद्र अपनी जान बचाने के लिए खेत में भागा. लेकिन वह आरोपियों के हाथ लग गया और आरोपी लगातार उस पर हथौड़े और सरियों से वार करते रहे. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे सोहना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुग्राम में इलाज के दौरान ज्ञानेंद्र की मौत हो गई.

वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पलवल के रहने वाले भारत, मनीष, रोहित, अजय, ललित, राजेश आज़ाद और कपिल के ख़िलाफ़ धारा 148, 149, 285, 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शुरुआती तफ्तीश में सामने आया की मृतक की पहले से आरोपियों से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, बताया यह भी जा रहा है की इनमें से कुछ आरोपी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की रेकी करने के मामले में जेल भी जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले का मामला, दो दिन की रिमांड पर UP का हथियार सप्लायर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ज्ञानेंद्र पर भी कई संगीन मामले में दर्ज है. वहीं, हत्या का यह वीडियो सेवा, सुरक्षा और सहयोग जैसे गुरुग्राम पुलिस के नारों की धज्जियां उड़ा रहा है. ऐसे में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस कब तक इन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल करेगी ये देखने वाली बात होगी.

लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

गुरुग्राम: सोहना में दो दिन पहले लाठी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिसका वीडियो आज सामने आया है. हमलावरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ भोला मदद की और जान बख्शने की गुहार लगा रहा है. लेकिन बेखौफ ये बदमाश एक के बाद एक बारी बारी लाठी डंडों से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

लाठी डंडों, कुल्हाड़ी से लैस बदमाशों ने ना केवल ज्ञानेंद्र को लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारा बल्कि वारदात की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. दरअसल, ज्ञानेंद्र पलवल का निवासी था और बुधवार शाम वह गांव लाखुवास के समीप अपने दोस्त के पास एक फार्म हाउस में आया. जहा पर करीब 3 गाड़ियों में आरोपी सवार हो कर आए और उतरते ही आरोपियों ने ज्ञानेंद्र को हथौड़े व सरियों से पीटना शुरू कर दिया.

ज्ञानेंद्र अपनी जान बचाने के लिए खेत में भागा. लेकिन वह आरोपियों के हाथ लग गया और आरोपी लगातार उस पर हथौड़े और सरियों से वार करते रहे. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे सोहना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुग्राम में इलाज के दौरान ज्ञानेंद्र की मौत हो गई.

वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पलवल के रहने वाले भारत, मनीष, रोहित, अजय, ललित, राजेश आज़ाद और कपिल के ख़िलाफ़ धारा 148, 149, 285, 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शुरुआती तफ्तीश में सामने आया की मृतक की पहले से आरोपियों से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, बताया यह भी जा रहा है की इनमें से कुछ आरोपी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की रेकी करने के मामले में जेल भी जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले का मामला, दो दिन की रिमांड पर UP का हथियार सप्लायर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ज्ञानेंद्र पर भी कई संगीन मामले में दर्ज है. वहीं, हत्या का यह वीडियो सेवा, सुरक्षा और सहयोग जैसे गुरुग्राम पुलिस के नारों की धज्जियां उड़ा रहा है. ऐसे में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस कब तक इन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल करेगी ये देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.