गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में भी इजाफा हुआ है. गुरुग्राम से आए दिन महिला अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सोहना से सामने आया है. जहां 12 साल की नाबालिग से रेप की कोशिश की गई..
सोहना में नाबालिग से रेप की कोशिश
रेप की कोशिश का आरोप पीड़ित परिवार ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर लगाया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले नाबालिग को घर से उठाया. फिर उसे पास के ही खाली प्लाट पर लेकर गए. बच्ची की चीख सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्ची को युवकों के चंगुल से छुड़ाया. आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवकों ने बच्ची की मां और चाची के साथ मारपीट भी की और फिर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़िए: गीतांजलि मर्डर केस: कोर्ट में नहीं पेश हुए आरोपी, 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता परिवार के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी युवकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने जल्द तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
ये भी पढ़िए: नूंह: इंसाफ के लिए तीन महीने से थाने के चक्कर लगा रहा परिवार, एसपी से मिला आश्वासन