गुरुग्राम: अब सोहना के लोगों को एक छत के नीचे 37 विभागों की 480 से ज्यादा सेवाए मिलेगी. लोगों को अब गुरुग्राम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सोहना में ही लोगों को सरल केंद्र का फायदा मिल रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए अंत्योदय की इमारत में ही सरल केंद्र खोला गया है.
अब तक सरकार की शुरू की गई अंत्योदय योजना का लाभ सभी सोहना वासियों को नहीं मिल पा रहा था. लोगों को किसी भी काम के लिए एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था. सरकार के पास इस योजना के लिए इमारत नहीं थी जिसकी वजह से खाना पूर्ति करने के लिए एसडीएम कार्यालय में सरल केंद्र खोला गया था.
एसडीएम कार्यालय की इमारत में अलग से बनी सरल केंद्र की इमारत
सरकार ने लोगों की परेशानी को समझते हुए एसडीएम कार्यालय की पुरानी इमारत में ही अलग से नई इमारत बना कर सरल केंद्र शुरू किया गया है. जहां लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहां आ रहे हैं. सरकार की इस योजना से लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा के नेताओं को दिल्ली में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, लिया तैयारियों का जायजा
समस्याए समाधान के लिए गुरुग्राम जाते थे लोग
बता दें कि इससे पहले सोहना वासियों को किसी काम के लिए चाहे वह राशन कार्ड हो, जन्म प्रमाण पत्र हो, मृत्यु प्रमाण पत्र इन तमाम समस्याओं के लिए गुरुग्राम के चक्कर काटने पड़ते थे. लोगों को पानी, बिजली जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी दूर दराज जाना पड़ता था लेकिन अब लोग यहां आकर इन समस्याओं को बता सकते हैं. जिस विभाग का काम होगा सरल केंद्र उसको पत्र लिखकर उस काम निस्तारण को करवाएगा.