ETV Bharat / state

सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ

सोहना एसडीएम ऑफिस के अंदर नई इमारत में सरल केंद्र खोला गया है. लोगों को अब अपनी समस्याओं के निदान के लिए अब गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा. यहां करीब 480 योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी.

sohna saral kendra sdm office
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:47 PM IST

गुरुग्राम: अब सोहना के लोगों को एक छत के नीचे 37 विभागों की 480 से ज्यादा सेवाए मिलेगी. लोगों को अब गुरुग्राम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सोहना में ही लोगों को सरल केंद्र का फायदा मिल रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए अंत्योदय की इमारत में ही सरल केंद्र खोला गया है.

अब तक सरकार की शुरू की गई अंत्योदय योजना का लाभ सभी सोहना वासियों को नहीं मिल पा रहा था. लोगों को किसी भी काम के लिए एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था. सरकार के पास इस योजना के लिए इमारत नहीं थी जिसकी वजह से खाना पूर्ति करने के लिए एसडीएम कार्यालय में सरल केंद्र खोला गया था.

सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ

एसडीएम कार्यालय की इमारत में अलग से बनी सरल केंद्र की इमारत
सरकार ने लोगों की परेशानी को समझते हुए एसडीएम कार्यालय की पुरानी इमारत में ही अलग से नई इमारत बना कर सरल केंद्र शुरू किया गया है. जहां लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहां आ रहे हैं. सरकार की इस योजना से लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा के नेताओं को दिल्ली में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, लिया तैयारियों का जायजा

समस्याए समाधान के लिए गुरुग्राम जाते थे लोग
बता दें कि इससे पहले सोहना वासियों को किसी काम के लिए चाहे वह राशन कार्ड हो, जन्म प्रमाण पत्र हो, मृत्यु प्रमाण पत्र इन तमाम समस्याओं के लिए गुरुग्राम के चक्कर काटने पड़ते थे. लोगों को पानी, बिजली जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी दूर दराज जाना पड़ता था लेकिन अब लोग यहां आकर इन समस्याओं को बता सकते हैं. जिस विभाग का काम होगा सरल केंद्र उसको पत्र लिखकर उस काम निस्तारण को करवाएगा.

गुरुग्राम: अब सोहना के लोगों को एक छत के नीचे 37 विभागों की 480 से ज्यादा सेवाए मिलेगी. लोगों को अब गुरुग्राम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सोहना में ही लोगों को सरल केंद्र का फायदा मिल रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए अंत्योदय की इमारत में ही सरल केंद्र खोला गया है.

अब तक सरकार की शुरू की गई अंत्योदय योजना का लाभ सभी सोहना वासियों को नहीं मिल पा रहा था. लोगों को किसी भी काम के लिए एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था. सरकार के पास इस योजना के लिए इमारत नहीं थी जिसकी वजह से खाना पूर्ति करने के लिए एसडीएम कार्यालय में सरल केंद्र खोला गया था.

सोहना में सरल केंद्र, लोगों को एक छत के नीचे मिलेगा 480 योजनाओं का लाभ

एसडीएम कार्यालय की इमारत में अलग से बनी सरल केंद्र की इमारत
सरकार ने लोगों की परेशानी को समझते हुए एसडीएम कार्यालय की पुरानी इमारत में ही अलग से नई इमारत बना कर सरल केंद्र शुरू किया गया है. जहां लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहां आ रहे हैं. सरकार की इस योजना से लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा के नेताओं को दिल्ली में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, लिया तैयारियों का जायजा

समस्याए समाधान के लिए गुरुग्राम जाते थे लोग
बता दें कि इससे पहले सोहना वासियों को किसी काम के लिए चाहे वह राशन कार्ड हो, जन्म प्रमाण पत्र हो, मृत्यु प्रमाण पत्र इन तमाम समस्याओं के लिए गुरुग्राम के चक्कर काटने पड़ते थे. लोगों को पानी, बिजली जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी दूर दराज जाना पड़ता था लेकिन अब लोग यहां आकर इन समस्याओं को बता सकते हैं. जिस विभाग का काम होगा सरल केंद्र उसको पत्र लिखकर उस काम निस्तारण को करवाएगा.

Intro:*सोहना की नई इमारत में खुला सरल केंद्र*
*लोगो को होगा फायदा*
*अब सोहना के लोगो को एक छत के नीचे मिलेगी 37 विभागों की 480 से ज्यादा सेवाए*
*अब लोगो को गुरुग्राम के नही काटने होंगे चक्कर*
*लोगो को मिल रहा सरल केंद्र का फायदा*Body:*वीओ*..हरियाणा सरकार द्वारा सुरु की गई आदोतय सरल योजना का लाभ अब सोहनवासी
भी उठा सकेंगे क्योकि सोहना में आदोतय सरल केंद्र नई इमारत में खोला गया
है..जहाँ पर लोग सरकार के 37 विभागों की 480 से ज्यादा योजनाओ का लाभ एक ही छत
के नीचे उठा सकेंगे..
*बाइट*:-रवि यादव इंचार्ज आदोतय सरल केंद सोहना।
*वीओ*..आपको बतादे की सरकार द्वारा सुरु की गई आदोतय सरल योजना का लाभ अभी तक
सोहनावासियो को नही मिल रहा था क्योंकि उक्त सेवा का कार्यालय इससे पहले
एसडीएम कार्यालय में चल रहा था..जहाँ पर इमारत का अभाव होने के कारण सरकार की
इस योजना को सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए इसका कार्यालय एसडीएम आफिस में ही
बनाया गया था..लेकिन अब इस केंद्र को पुरानी इमारत परिसर में अलग से इमारत बना
कर सुरु किया गया है..जहाँ पर लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहाँ पर आ रहे
है..सरकार द्वारा सुरु की गई इस योजना से लोग भी काफी खुश दिख रहे है..
*बाइट*:-अपना काम कराने के लिए आने वाले लोग।Conclusion:*वीओ*..आपको बतादे की आज से पहले सोहनावासियो को अपने कार्य कराने के लिए
गुरुग्राम के चक्कर लगाने होते थे लेकिन अब लोग अपने राशन कार्ड,वर्थ व डेथ
सर्टिफ़िकेट,बिजली,पानी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए यहां पर आकर अपनी
समस्या बता सकते है..जिनका समाधान सरल केंद्र द्वारा संबंधित विभाग को समस्या
पत्र भेज कर कराया जाएगा...
*बाइट*:-एडीएम चिनार चहल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.