गुरुग्राम: सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह ने सोहना नागरिक अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान विधायक को डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ-साथ दवाओं तक सब का टोटा मिला, जिसको लेकर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर अस्पताल की सभी खामियां दूर कर ली जाएं.
विधायक ने किया अस्पताल का दौरा
कंवर संजय सिह ने सोहना के नागरिक अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के पीएमओ के साथ दौरा किया. ये उनका पहला दौरा था. दौरे के दौरान पाया कि नागरिक अस्पताल के अंदर दवाइयों का अभाव है. वहीं 11 डॉक्टरों की वैकेंसी रिक्त हैं. मात्र एक ही डॉक्टर पूरे अस्पताल की देखरेख कर रहा है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इन हालातों को देख विधायक ने मौके पर एसएमओ और अन्य अधिकारियों को बुला लिया. हालात का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन 15 दिनों में अस्पताल में तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:-पलवल की दो बहनों का वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
एक्सरे मशीन के लिए स्टाफ
इस मौके पर पीएमओ जसवंत सिंह पुनिया ने कहा कि उन्होंने विधायक के साथ सोहना अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के अंदर काफी खामियां मिली. इन खामियों को 15 दिन के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. वहीं जो एक्सरे मशीन के लिए स्टाफ भी नियुक्त कर दिया जाएगा.
दवाइयों की आपूर्ति
वहीं उन्होंने बताया कि करीब 290 दवाइयों में से मात्र 210 दवाईया ही सोहना नागरिक अस्पताल में आ रही हैं. दवाई की कमी को देखते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं. बाकी दवाइयों को बाजार से खरीदकर इन खामियों को पूरा किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.