ETV Bharat / state

अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट - गुरुग्राम अनलॉक सड़क हादसे

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में कम हुए सड़क हादसों ने अनलॉक में दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. अनलॉक की प्रक्रिया जैसे-जैसे शुरू हुई वैसे-वैसे फिर से रोड एक्सीडेंट बढ़ने लगे.

road accidents increased during unlock in gurugram
road accidents increased during unlock in gurugram
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:58 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इस लॉकडाउन के दौरान जहां सब कुछ बंद रहा तो वहीं इसके कुछ अच्छे परिणाम भी देखने को मिले. लॉकडाउन के दौरान पूरा पर्यावरण खिल सा गया था. वहीं लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी के कारण कई लोगों की जिंदगी भी बची.

अनलॉक में फिर बढ़े रोड एक्सिडेंट

बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान सड़क पर ट्रैफिक काफी कम हो गया था. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही सड़क पर दौड़ने की अनुमति दी गई थी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हमेशा वाहनों का दबाव और रफ्तार का रोमांच भी देखने को मिलता है. इस चक्कर में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं, जिसमें जान-माल का भी भारी नुकसान हो जाता है.

लॉकडाउन में देखने को मिली थी गिरावट

ऐसे में लॉकडाउन के कारण साइबर सिटी गुरुग्राम में एक्सीडेंट में काफी गिरावट आई, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया जैसे-जैसे शुरू हुई वैसे-वैसे फिर से रोड एक्सीडेंट होने लगे. लॉकडाउन के कारण करीब 50 फीसदी घटे रोड एक्सीडेंट्स ने अनलॉक में दोबारा वापसी कर ली है. अप्रैल और मई महीने में गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनओं में काफी कमी देखी गई थी.

अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट

ये है लॉकडाउन और अनलॉक का आंकड़ा

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अप्रैल और मई महीने में गुरुग्राम में मात्र 44 रोड एक्सीडेंट की दुर्घटनाएं दर्ज की गई. जबकि साल 2019 में अप्रैल और मई के महीने में 203 दुर्घटना दर्ज की गई थी. यहीं नहीं मौत के आंकड़े में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां साल 2019 में अप्रैल और मई महीने में एक्सीडेंट में 64 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी तो वहीं 2020 में मात्र 15 मौत ही दर्ज हुई है, लेकिन अब अनलॉक में सब कुछ खुल गया है. वाहनों ने सड़कों पर रफ्तार पकड़ ली है. जिसके बाद फिर से सड़क हादसों के मामले आने शुरू हो गए.

ये है सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा

साल 2019 में जून-जुलाई और अगस्त के महीने में हुए एक्सीडेंट में 121 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई तो वहीं 2020 में 81 लोगों ने जून- जुलाई और अगस्त के महीने में जान गंवाई है. साल 2020 में जनवरी से लेकर अगस्त तक 485 रोड एक्सीडेंट की दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जबकि साल 2019 में 841 रोड एक्सीडेंट दर्ज किए गए थे.

इस कारण होती है सड़क दुर्घटनाएं

इरोड सेफ्टी ऑफिसर मोहित शर्मा की मानें तो साइबर सिटी गुरुग्राम में ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड एक्सीडेंट के मुख्य कारण है. ट्रक- ट्रॉली जैसे बड़े वाहन अधिकतर ओवर लोडिंग करके सड़क पर चलते हैं यानि सरकार द्वारा जो वाहन की लिमिट निर्धारित की गई है उस लिमिट से ज्यादा लोड वाहन चालक वाहनों में लेकर चलते हैं, जो कि एक्सीडेंट की एक बड़ी वजह बन जाती है.

ये भी पढ़ें- 'स्मार्ट फोन के बढ़ते चलन और मायके वालों की दखल से बढ़ रही घरेलू हिंसा'

गुरुग्राम पुलिस करती है जागरूक

सड़क हादसों को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक भी करती रहती है. यहीं नहीं गुरुग्राम पुलिस समय-समय पर अलग-अलग जगह वर्कशॉप कर रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को बताती है. सड़क दुर्घटना पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम शहर में करीब 300 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जो वाहन चालक गलती करता है उसके चालान काट कर भी भेजे जाते हैं. साथ ही साथ 24 घंटे मॉनिटरिंग के साथ सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास रहता है.

गुरुग्राम: कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इस लॉकडाउन के दौरान जहां सब कुछ बंद रहा तो वहीं इसके कुछ अच्छे परिणाम भी देखने को मिले. लॉकडाउन के दौरान पूरा पर्यावरण खिल सा गया था. वहीं लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी के कारण कई लोगों की जिंदगी भी बची.

अनलॉक में फिर बढ़े रोड एक्सिडेंट

बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान सड़क पर ट्रैफिक काफी कम हो गया था. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही सड़क पर दौड़ने की अनुमति दी गई थी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हमेशा वाहनों का दबाव और रफ्तार का रोमांच भी देखने को मिलता है. इस चक्कर में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं, जिसमें जान-माल का भी भारी नुकसान हो जाता है.

लॉकडाउन में देखने को मिली थी गिरावट

ऐसे में लॉकडाउन के कारण साइबर सिटी गुरुग्राम में एक्सीडेंट में काफी गिरावट आई, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया जैसे-जैसे शुरू हुई वैसे-वैसे फिर से रोड एक्सीडेंट होने लगे. लॉकडाउन के कारण करीब 50 फीसदी घटे रोड एक्सीडेंट्स ने अनलॉक में दोबारा वापसी कर ली है. अप्रैल और मई महीने में गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनओं में काफी कमी देखी गई थी.

अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट

ये है लॉकडाउन और अनलॉक का आंकड़ा

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अप्रैल और मई महीने में गुरुग्राम में मात्र 44 रोड एक्सीडेंट की दुर्घटनाएं दर्ज की गई. जबकि साल 2019 में अप्रैल और मई के महीने में 203 दुर्घटना दर्ज की गई थी. यहीं नहीं मौत के आंकड़े में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां साल 2019 में अप्रैल और मई महीने में एक्सीडेंट में 64 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी तो वहीं 2020 में मात्र 15 मौत ही दर्ज हुई है, लेकिन अब अनलॉक में सब कुछ खुल गया है. वाहनों ने सड़कों पर रफ्तार पकड़ ली है. जिसके बाद फिर से सड़क हादसों के मामले आने शुरू हो गए.

ये है सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा

साल 2019 में जून-जुलाई और अगस्त के महीने में हुए एक्सीडेंट में 121 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई तो वहीं 2020 में 81 लोगों ने जून- जुलाई और अगस्त के महीने में जान गंवाई है. साल 2020 में जनवरी से लेकर अगस्त तक 485 रोड एक्सीडेंट की दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जबकि साल 2019 में 841 रोड एक्सीडेंट दर्ज किए गए थे.

इस कारण होती है सड़क दुर्घटनाएं

इरोड सेफ्टी ऑफिसर मोहित शर्मा की मानें तो साइबर सिटी गुरुग्राम में ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड एक्सीडेंट के मुख्य कारण है. ट्रक- ट्रॉली जैसे बड़े वाहन अधिकतर ओवर लोडिंग करके सड़क पर चलते हैं यानि सरकार द्वारा जो वाहन की लिमिट निर्धारित की गई है उस लिमिट से ज्यादा लोड वाहन चालक वाहनों में लेकर चलते हैं, जो कि एक्सीडेंट की एक बड़ी वजह बन जाती है.

ये भी पढ़ें- 'स्मार्ट फोन के बढ़ते चलन और मायके वालों की दखल से बढ़ रही घरेलू हिंसा'

गुरुग्राम पुलिस करती है जागरूक

सड़क हादसों को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक भी करती रहती है. यहीं नहीं गुरुग्राम पुलिस समय-समय पर अलग-अलग जगह वर्कशॉप कर रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को बताती है. सड़क दुर्घटना पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम शहर में करीब 300 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जो वाहन चालक गलती करता है उसके चालान काट कर भी भेजे जाते हैं. साथ ही साथ 24 घंटे मॉनिटरिंग के साथ सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.