गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेकाबू होती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों के दैनिक आंकड़ों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अब रोजाना 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों की तरफ से बचाव और सावधानी बरतने की अपील की गई है.
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो हेल्थ एडवाइजरी के जरिए लोगों से मास्क पहनने, कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम जारी रखने की अपील की गई है. कंपनियों को सलाह दी गई है कि वो अपने स्टाफ को 50 फीसदी की अलग-अलग शिफ्ट में काम कराएं. साथ ही अगर किसी कर्मचारी को कोरोना के लक्षण हैं तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कराएं और समय-समय पर ऑफिस को सैनिटाइज कराया जाए.
ये भी पढ़िए: आज रात से चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी
गुरुग्राम में एक्टिव केस 3 हजार के पार
गौरतलब है कि गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी गुरुग्राम में 604 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,612 हो गया है. वहीं अब गुरुग्राम जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय और सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.