गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 57 में एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर से मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले कार का पीछा किया और कार को टक्कर मार कर मैनेजर से मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने बंदूक बल के पर लूटपाट की.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका रखी थी. इस वजह से कार की पहचान नहीं हो सकी. घायल डिप्टी मैनेजर ने पानी टैंकर के विवाद पर हमले का शक जताया है. वहीं सेक्टर 56 थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल राजस्थान के अलवर निवासी धनराज यादव टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर हैं. कंपनी की एक साइट सेक्टर-59 में चल रही है. डिप्टी मैनेजर कंपनी से कार लेकर सेक्टर 38 स्थित अपने घर जा रहे थे. वहीं पायनियर चौक पर उन्होंने देखा कि एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ युवक उनका पीछा कर रहे हैं. वहीं डिप्टी मैनेजर की कार जब सेक्टर 57 बूम प्लाजा के पास पहुंची तो पीछे से कार ने टक्कर मार दी.
इसके बाद सड़क किनारे कार रोककर पांच युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. एक आरोपी ने अपनी कार डिप्टी मैनेजर की कार के आगे लगा दी. वहीं पीड़ित ने भागकर जान बचाने की कोशिश की तो एक आरोपी ने उनके कनपटी पर बंदूक लगा कर जान से मारने की धमकी दी. दूसरे युवकों ने उन पर डंडों से 50 से अधिक वार किए.
बदमाशों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. बदमाशों ने गले से सोने की चेन और कार में किराया देने के लिए रखे 20 हज़ार रुपये की लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत ठीक है.
ये भी पढ़ें-सिरसा में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, ब्लड बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी की साइट पर निर्माण कार्य को लेकर बरमपुर से पानी के टैंकर आते हैं. इसमें पानी का टेंडर लेने को लेकर कई लोग आवेदन कर चुके हैं. उन्हें शक है कि इन्हीं लोगों में से किसी ने उन पर हमला किया है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.