गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे कलयुग के शकुनी मामा को गिरफ्तार किया है, जिसने सगी भांजी का किडनैप कर अपनी ही बहन से 25 लाख की फिरौती मांगी थी. गुरुग्राम पुलिस ने कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम धीरज है.
बेरोजगारी में बना किडनैपर!: दरअसल कलयुग का ये शकुनी मामा इन दिनों बेरोजगार है और बेरोजगारी के दिन काटने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-10 में अपनी बहन के यहां पिछले 5 दिनों से रह रहा था. उसने अपनी बेरोजगारी को दूर करने और मोटा पैसा कमाने के लालच में अपनी ही बहन के घर में बैठकर किडनैपिंग की साजिश रच डाली और किडनैप भी अपनी ही सगी भांजी को कर लिया.
भांजी को किडनैप कर मांगी 25 लाख की फिरौती: 12 साल की अपनी भांजी को किडनैप करने के बाद उसने एक नंबर से अपनी ही बहन को मैसेज भेजा, जिसमें कहा कि अगर वह अपनी बेटी की जान सही सलामत चाहती है तो उसको 25 लाख रुपए देने होंगे. पैसों से भरा बैग गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर पहुंचाना होगा और अगर उसने पुलिस को जानकारी दी या फिर पैसे नहीं दिए तो अपनी बेटी की जान से हाथ धोना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: M3M Money Laundering Case: पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार का भतीजा अजय परमार गिरफ्तार, 4 दिन की रिमांड पर
पैसों के लिए भांजी को किया किडनैप: ये मैसेज जेसे ही 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में परिवार ने जब शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी तो गुरुग्राम पुलिस ने टेक्निकल टीम, क्राइम टीम, और थाने की टीम के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इसके बाद टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को मात्र 5 घंटे में धर दबोचा और नाबालिग बच्ची का सकुशल रेस्क्यू किया गया. जब लड़की का मामा ही आरोपी निकला तो पुलिस भी दंग रह गई कि आखिर पैसों के लालच में कोई कैसे अपनी ही सगी भांजी का किडनैप कर सकता है.
पुलिस रिमांड पर आरोपी: फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि क्या यह किडनैपिंग की वारदात अकेले आरोपी मामा ने ही की है या फिर इस किडनैपिंग की साजिश में कोई और तो शामिल नहीं है.