सोहना: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सोहना पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अनाज मंडी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मेरा लाइसेंस एक्सपायर हो रहा है और मैं जनता के पास इसे रिन्यू कराने आया हूं.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि सोहना और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सरकार ने रेलवे जैसी सुविधा दी है जो कि जल्द ही लोगों को उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में 1.50 लाख लोगों को बीपीएल कार्ड नहीं मिले थे, लेकिन सरकार ने अब तक 56 हजार लोगों को बीपीएल कार्ड बनाकर दिए हैं. वहीं सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हरियाणा से गुंडागर्दी को खत्म करना है. हरियाणा में गुंडागर्दी और बदमाशी का कोई स्थान नहीं है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुद्दे पर खट्टर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. आज हरियाणा में कन्याओं का औसत 933 पर पहुंच गई है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.