गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर कोबरा मिला है. ये स्पेक्टलेड कोबरा गुरुग्राम के सेक्टर 3 स्थित आईएमटी मानेसर (manesar gurugram spectacled cobra) में मिला है. कोबरा ईंटों के पीछा छुपा हुआ था. जिसका कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुरुग्राम से कोबरा मिला हो. इससे पहले 12 जून को गुरुग्राम के BPTP मॉल में एक कोबरा मिला था. कोबरा 5 फुट से ज्यादा लंबा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पास के जंगल से कोबरा मॉल में घुस आया था. जिसे बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा था.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा
स्कूल में भी मिल चुका है कोबरा
इसके अलावा 14 जून को मानेसर के बाघनकी गांव के स्कूल के बाथरूम में भी कोबरा मिला था. गनीमत थी कि स्कूल बंद था. जिसकी वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. ये कोबरा भी स्पेक्टलेड था जो काफी काफी जहरीला होता है. अगर ये कोबरा किसी को डस ले तो उस शख्स की मौत एक घंटे के अंदर हो जाती है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्कूल में मिला सबसे जहरीला कोबरा! डसने पर 1 घंटे में हो जाती है मौत