ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप निकले झूठे, पुलिस ने बताई ये सच्चाई - Firozpur Jhirka

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप झूठे पाये गये हैं. पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए सच्चाई बताई है.

Congress MLA Maman Khan
Maman Khan second wife case
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 9:52 PM IST

कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप निकले झूठे

गुरुग्राम: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप पुलिस जांच में झूठे पाये गये हैं. गुरुवार को पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वो मामन खान के साथ शादी का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई. गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में केस दर्ज किया है.

गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र के मुताबिक मंगलवार को विधायक मामन खान की पत्नी द्वारा पुलिस को फोन किया गया था, जिसमें आरोप लगाए गए कि एक अज्ञात महिला उनके निवास स्थान पर पहुंची है और जबरन घर के अंदर दाखिल होने की कोशिशें कर रही है. महिला खुद को उनके पति विधायक मामन खान की दूसरी बीवी होने का दावा भी कर रही है.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी महिला विधायक के साथ शादी का कोई सुबूत पेश नहीं कर पाई. जिसके बाद महिला के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/150 के तहत कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला हिसार की रहने वाली है. उसकी मां की मौत हो चुकी है. उसके पिता ने उसकी मौसी से शादी की है और यमुनानगर में रहता है.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

महिला ने विधायक मामन खान से शादी के बारे में जो आरोप लगाया था वो झूठा पाया गया है. महिला ने कोई भी दस्तावेज या सबूत पेश नहीं किया जिससे ये साबित हो सके कि वो मामन खान की पत्नी है. इसके पीछे उसने अपनी कोई खास मंशा तो नहीं बताई है, लेकिन कह रही है कि वो मामन खान को दिल से पति मानती है. लेकिन वो मंदिर, मस्जिद या कहीं भी शादी होने का कोई सबूत नहीं दे पाई है. उसने जो बिना सबूत के आरोप लगाए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई बनती जो की जा रही है. सुभाष चंद्र, प्रभारी, थाना सदर, गुरुग्राम

आपको बता दें कि मामन खान नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद मामन खान अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे. ये बयान उन्होंने मोनू मानेसर को लेकर विधानसभा में दिया था. उनके इसी बयान के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था. मामन खाने पहले को पहले भी कई बार मारने की धमकी मिल चुकी है. हिंसा के बाद मामन खान की सुरक्षा सरकार ने वापस ले ली थी.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप निकले झूठे

गुरुग्राम: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोप पुलिस जांच में झूठे पाये गये हैं. गुरुवार को पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वो मामन खान के साथ शादी का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई. गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में केस दर्ज किया है.

गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र के मुताबिक मंगलवार को विधायक मामन खान की पत्नी द्वारा पुलिस को फोन किया गया था, जिसमें आरोप लगाए गए कि एक अज्ञात महिला उनके निवास स्थान पर पहुंची है और जबरन घर के अंदर दाखिल होने की कोशिशें कर रही है. महिला खुद को उनके पति विधायक मामन खान की दूसरी बीवी होने का दावा भी कर रही है.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी महिला विधायक के साथ शादी का कोई सुबूत पेश नहीं कर पाई. जिसके बाद महिला के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/150 के तहत कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला हिसार की रहने वाली है. उसकी मां की मौत हो चुकी है. उसके पिता ने उसकी मौसी से शादी की है और यमुनानगर में रहता है.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

महिला ने विधायक मामन खान से शादी के बारे में जो आरोप लगाया था वो झूठा पाया गया है. महिला ने कोई भी दस्तावेज या सबूत पेश नहीं किया जिससे ये साबित हो सके कि वो मामन खान की पत्नी है. इसके पीछे उसने अपनी कोई खास मंशा तो नहीं बताई है, लेकिन कह रही है कि वो मामन खान को दिल से पति मानती है. लेकिन वो मंदिर, मस्जिद या कहीं भी शादी होने का कोई सबूत नहीं दे पाई है. उसने जो बिना सबूत के आरोप लगाए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई बनती जो की जा रही है. सुभाष चंद्र, प्रभारी, थाना सदर, गुरुग्राम

आपको बता दें कि मामन खान नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद मामन खान अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे. ये बयान उन्होंने मोनू मानेसर को लेकर विधानसभा में दिया था. उनके इसी बयान के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था. मामन खाने पहले को पहले भी कई बार मारने की धमकी मिल चुकी है. हिंसा के बाद मामन खान की सुरक्षा सरकार ने वापस ले ली थी.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.