ETV Bharat / state

मानेसर में जमीन अधिग्रहण का मामला: किसानों ने की महापंचायत, सत्यपाल मलिक बोले- अत्याचार कर रही सरकार - किसानों पर सत्यपाल मलिक

मानेसर में किसानों की 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का मामला तूल पकड़ चुका है. बुधवार को इस मुद्दे पर मानेसर में महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक और किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे.

farmers mahapanchayat in gurugram
farmers mahapanchayat in gurugram
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:02 PM IST

सत्यपाल मलिक और राकेश टिकैत ने क्या कहा सुनिए...

गुरुग्राम: बुधवार को मानेसर में किसानों ने 1810 एकड़ जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर महापंचायत की. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और नवीन जयहिंद भी मौजूद रहे. इनके अलावा महापंचायत में मानेसर कासन गांव के अलावा अलग-अलग 25 गांव के किसानों ने भी हिस्सा लिया. महापंचायत में फैसला किया गया कि 28 जून को 1 बजे तक उनकी बात सुनने के लिए सरकार या प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा, तो वो मानेसर तहसील को ताला जड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के पैतृक गांव निंदाना के किसान कर रहे हैं प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

किसानों ने किया हंगामा: किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए एडीसी मौके पर पहुंचे. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किसानों ने एचएसआईआईडीसी ऑफिस और तहसील पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने किसानों को रोकने की पुरजोर कोशिश की. पुलिसकर्मी हाथ में लाठी-डंडे लिए भी खड़े रहे, लेकिन किसान ना तो रुके और ना ही पुलिस के डर से झुके. काफी देर तक एचएसआईआईडीसी के कार्यालय के बाहर किसानों ने हंगामा बरपाया और उसके कार्यालय पर ताला जड़ दिया और किसान वहीं धरने पर बैठ गए.

farmers mahapanchayat in gurugram
किसानों की महापंचायत

'किसानों के साथ अत्याचार कर रही सरकार': इस मौके पर पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार किसानों के साथ शुरुआत से ही अत्याचार करती आई है. अब गुरुग्राम के मानेसर इलाके के किसान जब अपना हक मांग रहे हैं, तो सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. सरकार को इनकी मांगे मानते हुए, इनको या तो उचित मुआवजा देना चाहिए या फिर इनकी जमीन को अधिग्रहण मुक्त कर देना चाहिए.

'अनशन नहीं, हाथ में लाठी लेकर करें सरकार का विरोध': किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग अनशन पर बैठे हैं. उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए, बल्कि पेट भर कर और हाथ में लाठी लेकर सरकार के विरोध में खड़े हो जाना चाहिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली की ओर जाने वाले सभी जिलों से जो हाईवे पर अंडरपास बनाए गए हैं. उनको बंद करने की तैयारी की जा रही है.

farmers mahapanchayat in gurugram
महिलाएं भी रहीं मौजूद

हालांकि अभी राकेश टिकैत ने ये साफ नहीं किया कि वो दिल्ली को कब बंद करने वाले हैं. 1810 एकड़ जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान 1 सप्ताह से अनशन पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि अब किसान अनशन नहीं करेंगे. बल्कि वो अपना पेट भर कर सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे. 9 जुलाई को एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा और जो भी पंचायत में फैसला किया जाएगा. उसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Villagers Protest in Gurugram: अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती, तब तक इसी तरह से उनका धरना चलता रहेगा. धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि अब उन्हें अपनी जमीन के बदले में उचित मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि अपनी जमीन वापस चाहिए, क्योंकि जो मुआवजा सरकार दे रही है उसमें इस इलाके में एक 100 गज का प्लॉट लेना भी नामुमकिन है.

सत्यपाल मलिक और राकेश टिकैत ने क्या कहा सुनिए...

गुरुग्राम: बुधवार को मानेसर में किसानों ने 1810 एकड़ जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर महापंचायत की. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और नवीन जयहिंद भी मौजूद रहे. इनके अलावा महापंचायत में मानेसर कासन गांव के अलावा अलग-अलग 25 गांव के किसानों ने भी हिस्सा लिया. महापंचायत में फैसला किया गया कि 28 जून को 1 बजे तक उनकी बात सुनने के लिए सरकार या प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा, तो वो मानेसर तहसील को ताला जड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के पैतृक गांव निंदाना के किसान कर रहे हैं प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

किसानों ने किया हंगामा: किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए एडीसी मौके पर पहुंचे. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किसानों ने एचएसआईआईडीसी ऑफिस और तहसील पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने किसानों को रोकने की पुरजोर कोशिश की. पुलिसकर्मी हाथ में लाठी-डंडे लिए भी खड़े रहे, लेकिन किसान ना तो रुके और ना ही पुलिस के डर से झुके. काफी देर तक एचएसआईआईडीसी के कार्यालय के बाहर किसानों ने हंगामा बरपाया और उसके कार्यालय पर ताला जड़ दिया और किसान वहीं धरने पर बैठ गए.

farmers mahapanchayat in gurugram
किसानों की महापंचायत

'किसानों के साथ अत्याचार कर रही सरकार': इस मौके पर पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार किसानों के साथ शुरुआत से ही अत्याचार करती आई है. अब गुरुग्राम के मानेसर इलाके के किसान जब अपना हक मांग रहे हैं, तो सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. सरकार को इनकी मांगे मानते हुए, इनको या तो उचित मुआवजा देना चाहिए या फिर इनकी जमीन को अधिग्रहण मुक्त कर देना चाहिए.

'अनशन नहीं, हाथ में लाठी लेकर करें सरकार का विरोध': किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग अनशन पर बैठे हैं. उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए, बल्कि पेट भर कर और हाथ में लाठी लेकर सरकार के विरोध में खड़े हो जाना चाहिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली की ओर जाने वाले सभी जिलों से जो हाईवे पर अंडरपास बनाए गए हैं. उनको बंद करने की तैयारी की जा रही है.

farmers mahapanchayat in gurugram
महिलाएं भी रहीं मौजूद

हालांकि अभी राकेश टिकैत ने ये साफ नहीं किया कि वो दिल्ली को कब बंद करने वाले हैं. 1810 एकड़ जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान 1 सप्ताह से अनशन पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि अब किसान अनशन नहीं करेंगे. बल्कि वो अपना पेट भर कर सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे. 9 जुलाई को एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा और जो भी पंचायत में फैसला किया जाएगा. उसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Villagers Protest in Gurugram: अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती, तब तक इसी तरह से उनका धरना चलता रहेगा. धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि अब उन्हें अपनी जमीन के बदले में उचित मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि अपनी जमीन वापस चाहिए, क्योंकि जो मुआवजा सरकार दे रही है उसमें इस इलाके में एक 100 गज का प्लॉट लेना भी नामुमकिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.