गुरुग्राम: पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उनसे दिल्ली नहीं संभल रही है तो वो दिल्ली हरियाणा सरकार को दे दें. सीएम मनोहर लाल के इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (kumari selja statement manohar lal) ने तंज कसा है.
गुरुग्राम पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी से हरियाणा तो संभल नहीं रहा हैं और ये दिल्ली संभालने की बातें कर रहे हैं. पहले सीएम मनोहर लाल हरियाणा को तो संभाल कर दिखाएं. बता दें कि कुमारी सैलजा गुरुग्राम बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सैलजा ने ये बयान दिया.
ये भी पढ़िए: जल विवाद पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बयान,'केजरीवाल से नहीं संभल रही दिल्ली तो हमें दे दें'
इसके साथ ही सैलजा ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कहा कि इससे लोगों की जेब ढीली हो रही है. साथ ही साथ इसके कारण महंगाई भी लगातार बढ़ रही है. जिस पर सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बीजेपी सरकार ने वादे किए थे, उन्हें बीजेपी पूरा नहीं कर पा रही है. यही नहीं बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़िए: भूपेंद्र हुड्डा गुट के विधायकों पर आलाकमान सख्त, महंगाई के खिलाफ विरोध में हिस्सा ना लेने वालों से रिपोर्ट तलब
वहीं कांग्रेस में जारी तनातनी पर कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एक हैं और पूरी मेहनत और लगन के साथ सरकार की नाकामियों के बीच लोगों की आवाज बन कर खड़े हैं.