ETV Bharat / state

अपने ही भाई के विधानसभा क्षेत्र में उतरेंगे कमलबीर सिंह! राव नरबीर सिंह को दी ये धमकी - कांग्रेस

राव नरबीर सिंह के भाई ने दी विधानसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ दावेदारी ठोकने की धमकी. कर्मबीर सिंह आगामी चुनाव में खोलेंगे कैबिनेट मंत्री और अपने भाई राव नरबीर सिहं के घोटालों का चिट्ठा. नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से हाथ मिलाकर जनता को दिया धोखा.

ईटीवी से कमलबीर सिंह की खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 7:35 PM IST

गुरुग्रामः गुरुवार को जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राव कमलबीरसिंह ने जेडीयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने अपने भाई और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के खिलाफ बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी ठोकी. इसके अलावा राव कमलबीर सिंह ने राव नरबीर के घोटाले को पूरे सबूतों के साथ चुनाव में जनता के बीच ले जाने की भी बात कही है.

congress kamalbir singh rao narbir singh
राव कमलबीर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन

एक ओर जहां राव कमलबीर सिंह के कांग्रेस का दामन थामने से हरियाणा कांग्रेस और भी मजबूत हो गई है. वहीं राव कमलबीरसिंह से जब हमने जेडीयू छोड़ने की वजह जाननी चाही तो राव कमलबीरने सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव अकेले लड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मोदी सरकार से गठबंधन कर लिया.

'नीतीश कुमार ने दिया जनता को धोखा'
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कमलबीरसिंह ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार से बचने के लिए नीतीश को वोट दिया था लेकिन उन्होंने मोदी सरकार से हाथ मिलाकर जनता के साथ धोखा किया. जिसकी वजह से राव कर्मवीर ने जेडीयू को अलविदा कह दिया.

congress kamalbir singh rao narbir singh
ईटीवी से कमलबीर सिंह की खास बातचीत

अपने ही भाई के खिलाफ उतरेंगे चुनाव में!
वहीं राव कमलबीरसे जब गया कि वो किस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने पहले तो हाईकमान की इच्छा की बात कही लेकिन राव कमलबीरअपनी इच्छा बताने से भी नहीं चूके. राव कमलबीर की मानें तो वो बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं जिस सीट पर उनके भाई और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह विधायक है.

ईटीवी से कमलबीर सिंह की खास बातचीत

'राव नरबीर सिंह के घोटालों का होगा पर्दाफाश'
मौका मिलते ही राव कमलबीरने अपने भाई राव नरबीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो राव नरबीर ने जितने भी घोटाले किए हैं उन सभी घोटालों का चुनाव के दौरान खुलासा करेंगे और उनके सारे घोटालों का काला चिट्ठा भी उन्हीं के पास मौजूद है.

कांग्रेस को होगा कितना फायदा?
हरियाणा में चुनाव नजदीक है ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आना जाना लगा रहता है. ऐसे में जब हरियाणा के दिग्गज नेता राव कमलबीर के कांग्रेस का दामन थामा है तो ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इससे कांग्रेस को कितना फायदा होता है.

गुरुग्रामः गुरुवार को जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राव कमलबीरसिंह ने जेडीयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने अपने भाई और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के खिलाफ बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी ठोकी. इसके अलावा राव कमलबीर सिंह ने राव नरबीर के घोटाले को पूरे सबूतों के साथ चुनाव में जनता के बीच ले जाने की भी बात कही है.

congress kamalbir singh rao narbir singh
राव कमलबीर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन

एक ओर जहां राव कमलबीर सिंह के कांग्रेस का दामन थामने से हरियाणा कांग्रेस और भी मजबूत हो गई है. वहीं राव कमलबीरसिंह से जब हमने जेडीयू छोड़ने की वजह जाननी चाही तो राव कमलबीरने सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव अकेले लड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मोदी सरकार से गठबंधन कर लिया.

'नीतीश कुमार ने दिया जनता को धोखा'
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कमलबीरसिंह ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार से बचने के लिए नीतीश को वोट दिया था लेकिन उन्होंने मोदी सरकार से हाथ मिलाकर जनता के साथ धोखा किया. जिसकी वजह से राव कर्मवीर ने जेडीयू को अलविदा कह दिया.

congress kamalbir singh rao narbir singh
ईटीवी से कमलबीर सिंह की खास बातचीत

अपने ही भाई के खिलाफ उतरेंगे चुनाव में!
वहीं राव कमलबीरसे जब गया कि वो किस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने पहले तो हाईकमान की इच्छा की बात कही लेकिन राव कमलबीरअपनी इच्छा बताने से भी नहीं चूके. राव कमलबीर की मानें तो वो बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं जिस सीट पर उनके भाई और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह विधायक है.

ईटीवी से कमलबीर सिंह की खास बातचीत

'राव नरबीर सिंह के घोटालों का होगा पर्दाफाश'
मौका मिलते ही राव कमलबीरने अपने भाई राव नरबीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो राव नरबीर ने जितने भी घोटाले किए हैं उन सभी घोटालों का चुनाव के दौरान खुलासा करेंगे और उनके सारे घोटालों का काला चिट्ठा भी उन्हीं के पास मौजूद है.

कांग्रेस को होगा कितना फायदा?
हरियाणा में चुनाव नजदीक है ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आना जाना लगा रहता है. ऐसे में जब हरियाणा के दिग्गज नेता राव कमलबीर के कांग्रेस का दामन थामा है तो ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इससे कांग्रेस को कितना फायदा होता है.

Intro:हरियाणा जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रॉव कर्मबीर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन....राव कर्मबीर ने अपने भाई और हरियाणा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के खिलाफ बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की ठोकी दावेदारी...साथ ही राव नरबीर के घोटाले को पूरे सबूतों के साथ चुनाव में जनता के बीच लेजाने की कर रहे है तैयारी....


Body:राव कर्मबीर सिंह के कांग्रेस का दामन थामने से हरियाणा कांग्रेस और भी मजबूत हो गई है....वही राव कर्मबीर सिंह से जब हमने जेडीयू छोड़ने की वजह जाननी चाही तो राव कर्मबीर ने सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव अकेले लड़ा था जिसके बाद उन्होंने मोदी सरकार से गठबंधन कर लिया... जिस जनता ने मोदी सरकार से बचने के लिए नीतीश कुमार को वोट किया था उन जनता के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया.... जिसकी वजह से राव कर्मवीर जेडीयू को अलविदा कह दिया.... वही राव कर्मबीर से पहुचा गया कि वो किस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है तो उन्होंने पहले तो हाईकमान की इच्छा की बात कही लेकिन राव कर्मबीर अपनी इच्छा बताने से भी नहीं चूके राव कर्मबीर की मानें तो वो बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं जिस सीट पर उनके भाई और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह विधायक है....साथ ही राव कर्मबीर ने अपने भाई राव नरबीर पर निशाना साधा और कहा कि राव नरबीर ने जितने भी घोटाले किए हैं चुनाव के दौरान उनको पूरे सबूतों के साथ जनता के बीच लेकर जाएंगे...

One To One With Rao KaramBir Singh


Conclusion:हरियाणा में चुनाव नजदीक है ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आना जाना लगा रहता है लेकिन हरियाणा के दिग्गज नेता राव कर्मबीर के कांग्रेस का दामन थामने से आने वाले आगामी चुनावों में कांग्रेस को कितना फायदा होता है यह तो वक्त ही बताएगा....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.