गुरुग्राम: सोहना में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोग घरों में ही रहकर जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.
सोहना के सड़कों, बाजारों और दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज जनता कर्फ्यू के लिए किया गया आह्वान का असर सोहना में पूरी तरह से सफल दिखाई दे रहा है. सड़क मार्गों से लेकर बाजार और पार्कों के अलावा पुलिस थानों तक दूर-दूर तक लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं.
ये भी जानें- CORONA: गुरुग्राम से राहत भरी खबर, 14 विदेशी नागरिकों में से 13 ठीक हुए
लोगों और वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद दिखाई दे रही है. वहीं शहर में अस्पतालों को छोड़कर सभी दुकानें पूरी तरह से बंद है. कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस खरतनाक वायरस पर लगाम लगाने के लिए जनता से एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने के लिए अपील की थी. जिसका असर दिख रहा है.