गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी गुरुग्राम (gd goenka university viral video) का बताया जा रहा है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वायरल वीडियो जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी का ही है या नहीं. वायरल वीडियो एक अगस्त का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक अगस्त से जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी गुरुग्राम (GD Goenka University Gurugram ) में मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए एक अलग रूम अलॉट किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की गैलरी में नमाज पढ़ने की बात भी कही जा रही है. इसी बात की वजह से हिंदू छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किए गए फैसले का विरोध करते हुए जयश्री राम के नारे लगाए और वीसी ऑफिस सहित रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने पहुंच गए. छात्रों द्वारा विरोध जताने की खबर यूनिवर्सटी में आग की तरह फैल गई. इसके बाद आनन फानन में मामले को शांत कराया गया.
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने के मामले की जानकारी पुलिस को भी हुई. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस और गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जब तक पुलिस पहुंची तब तक यूनिवर्सटी प्रशासन प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत कर चुकी थी. इस वजह से ना तो पुलिस को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से और ना ही छात्रों की तरफ से कोई लिखित शिकायत दी गई. इसकी वजह से पुलिस ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही की है. खैर ईटीवी भारत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.