गुरुग्राम: पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले में अभय चौटाला ने राज्य सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने इसे शर्मनाक और सुनियोजित घटना बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में खुले आसमान के नीचे हमारे लिए फसल पैदा करने वाले अन्नदाता पर लाठीचार्ज और गोलियां चलाकर सरकार ने अंग्रेजों और मुगलों द्वारा किए अत्याचार की याद दिला दी.
इनेलो विधायक ने कहा कि निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है. इस लाठीचार्ज ने सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब कर डाला है. उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करने को तैयार हैं.
वहीं अभय चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपिंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों का हितैषी होने का नाटक बंद करे. जबकि कांग्रेस प्रदेश की विपक्ष पार्टी है और इस नाते केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए इस अध्यादेश का कांग्रेस ने और खासतौर पर भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने कभी विरोध नहीं किया. इस बार कोविड के चलते सिर्फ 3 घंटे में विधानसभा सत्र में भूपिंद्र हुड्डा मौन स्वीकृति से अध्यादेश पर साइन करके वापस लौट आये.
अभय चौटाला ने दुष्यंत और दिग्विजय को जयचंदों की पार्टी करार देते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस और जयचंदों की पार्टी कैसे इस लाठीचार्ज के बाद जनता को मुंह दिखाएंगे ये जरूर देखना है. वहीं अपने पुत्र अर्जुन चौटाला को बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी के तौर पर उतारे जाने की अटकलों को भी मीडिया द्वारा फैलाई जा रहा भ्रामक जानकारी बताया.
ये भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन