गुरुग्राम: वीरवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में सीएम मनोहर लाल ने दो कार्यक्रमों में शिरकत की. इमाम और मौलानाओं के मानदेय (imams and maulanas honorarium) को बढ़ाने पर वक्फ़ बोर्ड की तरफ से सीएम मनोहर लाल का सम्मान समारोह किया गया. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में एनिमेशन लैब का भी उदघाटन किया. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में सीएम मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया लैब का उद्घाटन किया.
इसके बाद सीएम ने विद्यार्थियों को नई सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव कांकरौला के सेक्टर-87 में 44 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विवि के टीचिंग ब्लॉक का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास भी किया. वहीं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी (gurugram university) में वक्फ बोर्ड की तरफ से तंजीम ए आईना आकॉफ और वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान इमाम और मौलानाओं की तरफ से उनके मानदेय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान किया गया.
दरअसल हरियाणा में सभी इमाम और मौलाना की मानदेय में 5 हजार का इजाफा किया गया है. हरियाणा में 413 इमाम के 5 हजार रुपए मानदेय में इजाफा हुआ है. वहीं 400 से ज्यादा इमाम और मौलाना का 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार किया है और सालाना 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट भी किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इमाम और मौलानाओं के साथ इस बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नूंह जिले में लगातार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं को शुरू किया गया है. जिससे वहां शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए और वहां के लोग शिक्षित होंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
इसके साथ-साथ विकास के नए आयाम भी वहां से खुलेंगे. वहीं इस मौके पर हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के प्रशंसक ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने मौलानाओं की मानदेय बढ़ाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि उसके बाद पंजाब में भी इन तरह का कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पुजारी और पुरोहितों के मानदेय में भी इजाफा किया जाएगा और उनके न्यूनतम मानदेय को बढ़ाया जाएगा. इसी कड़ी में अभी 1 बोर्ड का गठन किया गया है. साथ ही न्यूनतम मानदेय की घोषणा की भी गई है.