गुरुग्राम: एक कातिल, 5 लोगों पर कातिलाना हमला, 4 लोगों की मौत, 62 बार तेजधार हथियार से वार, जी हां गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क इलाके में हुई चार लोगों की हत्या (Four people Murder gurugram) के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बड़े खुलासे हुए जो चौंकाने वाले हैं. हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राय सिंह (gurugram retired soldier) और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ये बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि आखिर कोई एक व्यक्ति इतनी बड़ी वारदात को आखिर कैसे अंजाम दे सकता है. इसी बात को लेकर पीड़ित पक्ष की तरफ से भी पुलिस से यही गुहार लगाई है कि इस मामले में कुछ और लोगों के होने की भी संभावना है इसलिए जांच सभी एंगल पर की जाए.
वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपी ने अपनी सनक उतारने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. आरोपी ने 4 लोगों पर लगातार 62 वार किए. हैवानियत की इंतहा तो तब हो गई जब सात साल की मासूम सुरभि पर फरसे से 16 वार किए गई जबकि उसकी मां अनामिका पर सबसे ज्यादा 22 वार कर एक हंसती खेलती जिदंगी को पल भर में मौत के घाट उतार दिया. सबसे ज्यादा वार आरोपी ने कृष्णा तिवारी की पत्नी अनामिका पर ही किए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हत्याकांड CCTV: सड़क पर खुलेआम हथियार लिए घूमता दिखा 4 लोगों का हत्यारा
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर यादवेंद्र सिंह ने बताया कि सुरभि के गले से लेकर सिर तक फरसे के निशान पाए गए. जबकि कृष्णा तिवारी पर एक के बाद एक 7 वार करके उसकी जान ली गई. वहीं आरोपी की पुत्रवधू सुनीता पर 17 वार किए गए हैं. घायल बच्ची विधि अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में लड़ाई लड़ रही है. वहीं इस मामले में गुरुग्राम के एसीपी राजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी राय सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है कि इस पूरी वारदात में और कौन कौन शामिल था. वहीं शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में आरोपी राय सिंह का बेटा व मृतक सुनीता यादव का पति भी शामिल है.
इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी राय सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद हाथ में फरसा लिए राजेन्द्र पार्क थाने में सरेंडर करने जाता हुआ दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार को गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में रिटायर्ड फौजी राय सिंह ने अपनी पुत्रवधू समेत चार लोगों को मौत के घाट उतारा था. आरोपी को शक था कि उसकी पुत्रवधू के किरायेदार के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस जब घर के एंट्री गेट पर पहुंची तो पूरे घर में बस खून ही खून बिखरा पड़ा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम 4 हत्या मामलाः हे भगवान...महज इतनी सी बात पर रिटायर्ड फौजी ने 3 घंटे में बिछा दी 4 लाशें
ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पुलिस पहुंची, जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहु थी. वहीं पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ी थी. पहली मंजिल के कमरे में ही बेड पर कृष्ण की पत्नी अनामिका की भी लाश पड़ी थी. कमरे के दूसरी तरफ फर्श पर कृष्ण तिवारी की 9 साल की बेटी सुरभि और 3 साल की बेटी विधि लहू लुहान पड़ी हुई थी. पुलिस ने देखा कि सुरभि की सांसे तो थम चुकी थीं, लेकिन विधि की सांस चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक रिटार्यड फौजी राय सिंह को शक था कि उसकी बहु का किरायेदार कृष्ण तिवारी से अवैध संबंध है, बस इसी शक पर उसने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.