गुरुग्राम: साइबर सिटी के दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम (Delhi-Gurugram Border Traffic Jam) हो गया है. जाम की वजह से नौकरी-पेशा वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई किलोमीटर तक गाडियों की लंबी कतार लग गई है.
बता दें कि गुरुग्राम में पिछले 48 घंटे तक मुसलाधार बारिश (Heavy Rain Gurugram) हुई है, जिसकी वजह से गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, वहीं दिल्ली जाने के लिए भी कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया है. बावजूद इसके सुबह से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है, वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.
(अपडेट जारी है....)
ये पढ़ें- Haryana Rain Update: हरियाणा में भारी बारिश से एक की मौत, इन जिलों में 24 घंटे का रेड अलर्ट