गुरुग्रामः अगर आप गुरुग्राम जिले से हैं और कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें गुरुग्राम में सोमवार को यानी कि 21 जून को कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें 30 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. यह उत्सव सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 189 केंद्रों पर चलाया जाएगा.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐलान किया गया था कि 21 जून विश्व योग दिवस पर भारत में वैक्सीनेशन को लेकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के चलते 18 से 44 आयु वर्ग और 45 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों को सभी केंद्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाया जाएगा. सभी 189 टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.
ये भी पढे़ंः 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि हर टीकाकरण केंद्र पर 250 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 250 से ज्यादा लोग भी आए तो उन्हें भी टीका लगाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी.
ये भी पढे़ंः कोरोना से जीतकर जिंदगी से जंग हार गये मिल्खा सिंह, ऐसे बीता आखिरी एक महीना