गुरुग्राम: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरूवार को गुरूग्राम के सेक्टर-10 पहुंचे. वे कारगिल युद्ध में शहीद हुए पहले डिप्टी कमांडेंट सुखबीर यादव के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी पहुंचे. सभी ने शहीद सुखबीर यादव की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सेक्टर 10 से बसई जाने वाली सड़क का नामकरण सुखबीर यादव के नाम पर किया गया.
राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल के युद्ध में हमारे वीर सपूतों ने जिस तरह से अपनी जान देकर भारत मां की रक्षा की है. शहीद सुखबीर यादव भी एक ऐसे साहसी और वीर सपूत थे जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते करते अपने प्राण न्योछावर कर दिए और तिरंगे की शान बढ़ाई. वही आज शहीद सुखबीर के नाम से सड़क के नाम का भी नामकरण किया गया है यह भी बहुत ही गर्व की बात है.
वहीं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि शहीदों को नमन करने और उनके सम्मान में सड़क का नामकरण एक बेहतर कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों के सम्मान में सरकार की तरफ से भी कई अच्छी योजनाएं बनाई गई है जिनका फायदा शहीद परिवारों को मिला है और मिल रहा. दरअसल शहीद सुखबीर यादव पूर्व सांसद सुधा यादव के पति थे. सुखबीर यादव कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले पहले जवान थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP