गुरुग्राम: ताजनगर में सोमवार को कार में जा रहे प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. कार में आए बदमाशों ने 9 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर के साथी की मौत हो गई, जबकि प्रॉपर्टी डीलर जख्मी हो गया.
पुलिस जांच में घायल के पूर्व साझेदार से 50 लाख के लेनदेन के विवाद की बात सामने आई है. घायल डीलर के बयान पर फर्रुखनगर थाना पुलिस ने ताज नगर निवासी वीरेंद्र उर्फ कालू, उसकी भाभी, ममेरे भाई व अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय के दौरान आरोपी विजेंद्र अपने साझेदार रविंदर के 50 लाख रुपये नहीं दे रहा था.
इस बात पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भी रुपये मांगने पर विजेंद्र ने अपनी भाभी व अन्य लोगों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. बहरहाल, इस मामले में अब गुरुग्राम पुलिस तफ्तीश कर रही है.