ETV Bharat / state

बिजली के तार से पक्षी टकराया, चिंगारी उठी और झुग्गी हो गई स्वाहा - चिंगारी

बादशाहपुर से आग लगने का एक और मामला सामने आया है. जहां तारों में पक्षियों के टकराने से चिंगारी उठी और झुग्गियों में आग लग गई.

झुग्गियों में लगी आग
author img

By

Published : May 25, 2019, 2:35 PM IST

गुरुग्रामः मामला दोपहर करीब 1 बजे का है. जहां बादशाहपुर के टिका चौक के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग इकट्टठा हो गए और आग बुझाने लगे.

झुग्गियों में लगी आग

हालांकि थोड़ी ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में पक्षी के टकराने से उठी चिंगारी आग लगने का कारण बनी.

गुरुग्रामः मामला दोपहर करीब 1 बजे का है. जहां बादशाहपुर के टिका चौक के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग इकट्टठा हो गए और आग बुझाने लगे.

झुग्गियों में लगी आग

हालांकि थोड़ी ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में पक्षी के टकराने से उठी चिंगारी आग लगने का कारण बनी.

Download link 
https://we.tl/t-scUVLFh2P1
6 files 
VID-20190525-WA0000.mp4 
VID-20190525-WA0003.mp4 
VID-20190525-WA0005.mp4 
VID-20190525-WA0001.mp4 
VID-20190525-WA0004.mp4 
VID-20190525-WA0002.mp4 



गुरुग्राम - बादशाहपुर में झुग्गियों में लगी आग

वाटिका चोक के पास लगी आग

कुछ देर पहले की घटना

तारों में पक्षी टकराने से चिंगारी उठी इससे नीचे एक दो झुग्गी में आग लगी 

आग पर काबू पाया जा चुका है स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझा दी थी आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.