गुरुग्राम: सर्दी के मौसम में हीटर भी अब जानलेवा होता जा रहा है. शहर में बुधवार सुबह एक बार फिर आग लगने से हाहाकार मच गया. इस बार यह आग सेक्टर-66 की झुग्गियों में लगी है. आग लगने से यहां 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिस स्थान पर आग लगी थी वहां करीब 300 झुग्गियां हैं. (fire broke out in slums in gurugram)
दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो यहां अवैध रूप से बसी झुग्गियों को कुछ लोगों ने किराए पर दिया हुआ था. चोरी की बिजली से इन झुग्गियों में बिजली कनेक्शन दिए गए थे. कई दिनों से ठंड अधिक होने के कारण यह लोग इन झुग्गियों में हीटर जला रहे थे. प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त पास ही एक इलेक्ट्रीशियन भी मौजूद था, जिसने इन झुग्गियों की बिजली काट दी. लेकिन आग थमने की बजाय तेजी से बढ़ गई और इन झुग्गियों में अफरातफरी का माहौल हो गया.
सूचना मिलते ही दमकल के अलग-अलग केंद्रों से आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और 300 में से करीब 250 झुग्गियां बच गई. जल चुकी इन झुग्गियों में यहां रहने वाले लोगों के कपड़ों के साथ-साथ रुपए और अन्य जरूरी सामान भी जल गया. (fire incident in gurugram )
बता दें कि झुग्गियों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि दो दिन पूर्व ही सेक्टर-49 के गांव घसोला में भी खाना बनाते वक्त झुग्गियों में आग लग गई थी. आग इतनी भयंकर थी कि इसमें करीब 20 छोटे सिलेंडर भी फट गए थे. हैरानी की बात यह है कि शहर में अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर किराए पर चढ़ाने वाले माफिया पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन माफिया द्वारा न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है बल्कि बिजली चोरी करके विभाग को भी चूना लगाया जा रहा है. (fire in gurugram )
ये भी पढ़ें: साइबर सिटी गुरुग्राम में आग का तांडव, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख, देखें वीडियो