ETV Bharat / state

देशद्रोह के कानूनों को हटाने का मतलब जयचंदो को छूट देना है: ओपी धनखड़

किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम के दौरान धनखड़ ने रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र के विचार कांग्रेस से नहीं मिलते तो वे कांग्रेस छोड़ दें या कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो से 370 की बात हटाएं. कांग्रेस में व्यक्तिगत बातों का कोई महत्व नहीं है.

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:14 PM IST

किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओपी धनखड़

गुरुग्राम: सोहना की अनाज मंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. ओपी धनखड़ लोगों को संबोधित करते कहा कि अगर ओले पड़ेंगे तो वो किसानों के खेत में नहीं बल्कि सरकार के खाते में पड़ेंगे. हमने चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को देकर उनकी खराब फसल की भरपाई की है.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

वहीं इस किसान चौकीदार चौपाल में ओपी धनखड़ कहा कि पिछला चुनाव विकास के नाम पर लड़ा गया था. लेकिन अबका चुनाव देश के नाम पर लड़ा जाएगा. अबका चुनाव भारत की इज्जत का सवाल है. उन्होंने कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर करने के लिए चुनाव लड़ रही है. ऐसी पार्टी नहीं चाहिए.

ओपी धनखड़ ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो काम किए हैं. उनसे किसानों बहुत खुश हैं. दोबारा से भी केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी. महबूबा मुफ्ती के 370 वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेनोफेस्टो आने के बाद देश तोड़ने वालो के हौसले बढ़े है.

कांग्रेस ने देशद्रोह के कानूनों को तोड़ने की बात की है. फौजो को कमजोर करने की बात की है. इस तरह का मेनोफेस्टो जब कोई मुख्यधारा की पार्टी लाती है, तो मुख्य रूप से ऐसे लोगों के पर निकलने लगते हैं जो देशद्रोह की भाषा बोलते हैं. देशद्रोह के कानूनों को हटाने का मतलब जयचंदो को छूट देना है. जयचंदो को छूट देने वालों को देश बख्शेगा नहीं. नकार कर छोड़ेगा.

गुरुग्राम: सोहना की अनाज मंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. ओपी धनखड़ लोगों को संबोधित करते कहा कि अगर ओले पड़ेंगे तो वो किसानों के खेत में नहीं बल्कि सरकार के खाते में पड़ेंगे. हमने चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को देकर उनकी खराब फसल की भरपाई की है.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

वहीं इस किसान चौकीदार चौपाल में ओपी धनखड़ कहा कि पिछला चुनाव विकास के नाम पर लड़ा गया था. लेकिन अबका चुनाव देश के नाम पर लड़ा जाएगा. अबका चुनाव भारत की इज्जत का सवाल है. उन्होंने कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर करने के लिए चुनाव लड़ रही है. ऐसी पार्टी नहीं चाहिए.

ओपी धनखड़ ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो काम किए हैं. उनसे किसानों बहुत खुश हैं. दोबारा से भी केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी. महबूबा मुफ्ती के 370 वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेनोफेस्टो आने के बाद देश तोड़ने वालो के हौसले बढ़े है.

कांग्रेस ने देशद्रोह के कानूनों को तोड़ने की बात की है. फौजो को कमजोर करने की बात की है. इस तरह का मेनोफेस्टो जब कोई मुख्यधारा की पार्टी लाती है, तो मुख्य रूप से ऐसे लोगों के पर निकलने लगते हैं जो देशद्रोह की भाषा बोलते हैं. देशद्रोह के कानूनों को हटाने का मतलब जयचंदो को छूट देना है. जयचंदो को छूट देने वालों को देश बख्शेगा नहीं. नकार कर छोड़ेगा.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 7 Apr, 2019, 13:55
Subject: Fwd: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना की अनाजमंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Sun 7 Apr, 2019, 13:54
Subject: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना की अनाजमंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, ok india News <okindiaassignment@gmail.com>, <okharyana12@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-HD27DazFPk
6 files 
0704_sohna kisan chokidar chopal_1.wmv 
0704_sohna kisan chokidar chopal_byte op dhankar.wmv 
0704_sohna kisan chokidar chopal_speech op dhankar 2.wmv 
0704_sohna kisan chokidar chopal_speech mla tejpal tanwar.wmv
0704_sohna kisan chokidar chopal_speech op dhankar 3.wmv 
0704_sohna kisan chokidar chopal_speech omparkash dhankad.wmv 

सोहना की अनाजमंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में पहुचे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़
किसानों के दाने दाने को खरीदेगी सरकार
25 क्विंटल की जगह सरकार खरीदेगी 30 क्विंटल सरसो
सरकार से किसान खुश केंद्र में मोदी और राज्य में दोबारा बनेगी मनोहर सरकार
दीपेंदर सिंह हुड्डा के कांग्रेस पार्टी से विचार नही मिलते तो कांग्रेस छोड़कर आये
दीपेंद्र के झूठ बोलने से कोई फायदा नही
कांग्रेस का मेनोफेस्टो बदली करवाये दीपेंद्र
कांग्रेस का मेनोफेस्टो आने के बाद सभी देश तोड़ने वालों के हौसले बढ़े है...
वीओ..सोहना की अनाज मंडी में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया..जिस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि पहुचे जिन्होने लोगो को संबोधित करते हुए ..किसानों की सिर्फ उपलब्धियां ही नही गिनवाई बल्कि विपक्षी सरकारों पर जमकर निशाना भी साधा..ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अगर ओला पड़ेंगे तो वो किसानों के खेत मे नही बल्कि सरकार के खाते में पड़ेंगे हमने चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को देकर उनकी खराब फसल की भरपाई की है.....
स्पीच:- 1ओमप्रकाश धनखड़ कृषि मंत्री हरियाणा।
वीओ..कृषि मंन्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने साढ़े 6 क्विंटल सरसो प्रति एकड़ खरीद करने की बात कही थी लेकिन हमने उसे भी 8 क्विंटल करवा दिया यानी कि अब किसान 25 की जगह 30 क्विंटल सरसो बेच सकेगा ..इतना ही नही धनकड़ ने कहा कि अगर किसानों की सरसो फिर भी बचती है..तो आढ़तियों को बेच देना लेकिन फार्म "जे" भरवा लेना बाकी के रुपये हरियाणा सरकार किसानों को देगी..40 लाख टन की अनुमति केंद्र सरकार से ली हुई है..लेकिन सरकार किसानों का दाना दाना खरीदेगी..गेंहू की खरीद भी पहले की तरह की जाएगी..
स्पीच:- 2 ओमप्रकाश धनखड़ कृषि मंत्री हरियाणा।
वीओ..वही इस किसान चौकीदार चौपाल में ओपी धनकड़ ने जमकर किसानों के साथ राजनीतिक रोटियां भी सेकी ..कहा कि पिछला चुनाव विकास के नाम पर लड़ा गया था ..लेकिन अबका चुनाव देश के नाम पर लड़ा जाएगा..अबका चुनाव भारत की इज़्ज़त का सवाल है..उन्होंने जमकर कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा ..कहा कि जो पार्टी देश को कमजोर करने का चुनाव लड़ रही है..ऐसी पार्टी नही चाहिए....
स्पीच:- 3 ओमप्रकाश धनखड़ कृषि मंत्री हरियाणा।
वीओ:-किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम में पहुचे सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कृषि मंत्री का धन्यवाद करते हुए माग की है..की सोहना में काम बहुत कम हुए है..इसलिए सोहना को अलग से कोई ऐसी सौगात दे ..जिससे किसानों की बल्ले बल्ले हो जाये....
स्पीच:-तेजपाल तंवर विधायक सोहना।
वीओ...ओपी धनकड़ ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो काम किये है..उनसे किसानों बहुत खुश है..ओर दोबारा से भी केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी..उन्होंने महबूबा मुफ्ती के 370 वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि..कांग्रेस पार्टी का मेनोफेस्टो आने के बाद देश तोड़ने वालो के हौसले बढ़े है..जिन्होंने देशद्रोह के कानूनों को तोड़ने की बात की है..फौजो को कमजोर करने की बात की है..इस तरह का मेनोफेस्टो जब कोई मुख्यधारा की पार्टी लाती है ..तो मुख्य रूप से ऐसे लोगो के परर निकलने लगते है..जो देशद्रोह की भाषा बोलते है..देशद्रोह के कानूनों को हटाने का मतलब ..जयचंदो को छूट देना है..ओर जयचंदो को छूट देने वालों को ये देश बख्शेगा नही..नकार कर छोड़ेगा.....वही धनकड़ ने रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र 370 को हटाने पर अपनी निजी रे बता रहे है..कांग्रेस पार्टी के मेनोफेस्टो से हटाए या फिर पार्टी को छोड़े.....
बाइट:ओमप्रकाश धनखड़ कृषि मंत्री हरियाणा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.