चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा जलेबी की हुई. सोनीपत में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने गोहाना की जलेबी का जिक्र किया था. जिसके बाद से जलेबी ट्रेंड होने लगा. बीजेपी ने चुनाव में जीत दर्ज की, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू की जगह जलेबी खाकर और बनाकर जीत का जश्न मनाया. इतना ही नहीं हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भिजवाई.
बीजेपी ने राहुल गांधी के लिए भिजवाई जलेबी: हरियाणा कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए बिकानेरवाला की दुकान से जलेबी ऑर्डर की है. ऑनलाइन ऑर्डर की स्लीप बीजेपी ने सोशल हैंडल एक्स पर पोस्ट की है. बीजेपी की तरफ से डाली गई पोस्ट में लिखा गया है "पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के लिए उनके घर पर बीकानेरवाला की एक किलो जलेबी भिजवा दी गई हैं."
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है🙏🏻 pic.twitter.com/Xi8SaM7yBj
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 8, 2024
क्या है पूरा मामला? राहुल गांधी ने गोहाना में चुनाव प्रचार के दौरान रैली में कहा था "मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी, तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए."
पीएम मोदी और नायब सैनी ने भी कसा तंज: इसके बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस की जलेबी 'झूठ की जलेबी' है. इसके बाद एक सवाल के जवाब में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि "राहुल गांधी को किसी ने तवज्जो भी नहीं दी, उन्हें किसी ने जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया, तो वो ये देखकर हैरान हो गए कि हरियाणा में इतनी बड़ी जलेबी भी बनती है."
राहुल बाबा को तवज्जो तो किसी ने दी नहीं वो तो इस बात से हैरान है इतनी बड़ी जलेबी भी हरियाणा में बनती है। pic.twitter.com/NdK9hxKFTn
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 5, 2024
दीपेंद्र हुड्डा ने भी किया था पोस्ट: नायब सैनी के इस बयान पर रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया और कहा कि "हमारी सरकार बनने के बाद आपको जलेबी भिजवाएंगे." दीपेंद्र हुड्डा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड होने लगा.
नायब जी, आप चिंता न करें @RahulGandhi जी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना कर उसी गोहाना के जलेब का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 की शाम को हम ज़रूर भेजेंगे। https://t.co/zzzd4xYDhq
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 6, 2024
हरियाणा चुनाव के नतीजे: बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 37, इनेलो ने 2 और निर्दलीयों ने तीन सीटें जीती हैं. बीजेपी की इस जीत के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जलेबी बांटकर जश्न मना रहे हैं.