ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: 98 फीसदी मुसलमानों वाली सीट पर खिलते-खिलते रह गया कमल, सिर्फ इतने वोट से हारी BJP

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आने वाली गुरेज विधानसभा सीट इस समय चर्चा में है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

98 फीसदी मुसलमानों वाली सीट पर खिलते-खिलते रह गया कमल,
98 फीसदी मुसलमानों वाली सीट पर खिलते-खिलते रह गया कमल, (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2024, 1:18 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें गई है. वहीं, पीडीपी के खाते में 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी को एक-एक सीट मिलूी, जबकि 9 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.

इसके साथ ही इंडिया अलायांस ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आने वाली गुरेज विधानसभा सीट चर्चा में है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. हैरान करने वाली बात यह है कि मुस्लिम बहुल इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को महज लगभग 1100 वोट से शिकस्त मिली.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मदीवार से मुकाबला
गुरेज विधानसभा सीट से बीजेपी फकीर मुहम्मद खान को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान से था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक चुनाव में नजीर को कुल 8378 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी फकीर के खाते में 7246 वोट आए. इस तरह उन्हें महज 1132 वोट से हार मिली.

98 फीसदी मुस्लिम आबादी
बता दें कि बारामुला की गुरेज विधानसभा सीट 98 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट है. ऐसे में यहां से बीजेपी उम्मीदवार का इतने कम वोट हारना हैरान करने वाला है. यहां डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के निसार अहमद लोन 1966 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

2014 में 100 वोट से जीते थे नजीर
उल्लेखनीय है कि 2014 में भी नजीर सिर्फ100 वोटों के अंतर से इस सीट से जीते थे. इससे पहले नजीर अहमद खान 2002 और 2008 में भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे, जबकि फकीर मोहम्मद खान ने 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- 'जनादेश का सम्मान करें,कोई जुगाड़ न करें', जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम पर उमर अब्दुल्ला का BJP को संदेश

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें गई है. वहीं, पीडीपी के खाते में 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी को एक-एक सीट मिलूी, जबकि 9 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.

इसके साथ ही इंडिया अलायांस ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आने वाली गुरेज विधानसभा सीट चर्चा में है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. हैरान करने वाली बात यह है कि मुस्लिम बहुल इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को महज लगभग 1100 वोट से शिकस्त मिली.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मदीवार से मुकाबला
गुरेज विधानसभा सीट से बीजेपी फकीर मुहम्मद खान को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान से था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक चुनाव में नजीर को कुल 8378 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी फकीर के खाते में 7246 वोट आए. इस तरह उन्हें महज 1132 वोट से हार मिली.

98 फीसदी मुस्लिम आबादी
बता दें कि बारामुला की गुरेज विधानसभा सीट 98 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट है. ऐसे में यहां से बीजेपी उम्मीदवार का इतने कम वोट हारना हैरान करने वाला है. यहां डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के निसार अहमद लोन 1966 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

2014 में 100 वोट से जीते थे नजीर
उल्लेखनीय है कि 2014 में भी नजीर सिर्फ100 वोटों के अंतर से इस सीट से जीते थे. इससे पहले नजीर अहमद खान 2002 और 2008 में भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे, जबकि फकीर मोहम्मद खान ने 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- 'जनादेश का सम्मान करें,कोई जुगाड़ न करें', जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम पर उमर अब्दुल्ला का BJP को संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.