गुरुग्रामः कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में पहला डिसइन्फेक्शन टनल यानी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक इस टनल के माध्यम से ही अब अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और मरीजों की एंट्री होगी.
टनल से गुजरते वक्त होगा छिड़काव
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में डिसइन्फेक्शन टनल बनाया गया है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्ति पर छिड़काव किया जाएगा. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट और पानी के मिश्रण से छिड़काव होगा, ताकि उस व्यक्ति को डिसइनफेक्टेड कर दिया जाए.
सेंसर के माध्यम से छिड़काव
जानकारी के मुताबिक किसी भी मरीज या व्यक्ति के टनल में घुसते ही अपने आप सेंसर के माध्यम से छिड़काव शुरू हो जाएगा. इसका नाम डिसइन्फेक्शन टनल रखा गया है. जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट टनल यानी एक ऐसी गैलरी जहां से गुजरने के बाद ही मरीज डॉक्टर या फिर अस्पताल का कोई भी स्टाफ में संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल के अंदर जा सके.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कैसे और कब-कब बढ़े कोरोना वायरस के मामले
गुरुग्राम में लगी पहली मशीन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ही इस टनल को लगाया गया है. शायद इस तरह का प्रयोग हरियाणा प्रदेश में केवल गुरुग्राम में ही किया गया है. हालांकि गुरुग्राम गुरुग्राम जिला प्रशासन इस टनल को जिले के और भी कई हिस्सों लगाने की तैयारी कर रहा है.
गुरुग्राम में 11 एक्टिव केस
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है, जबकि प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं. गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 20 थी जिसमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ गुरुग्राम में कोरोना के 11 एक्टिव केस बचे हैं.