गुरुग्राम: सोहना में कोरोना वैक्सीन के टीके सोमवार यानी 18 जनवरी से लगाए जाएंगे. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की जाएगी. जिसके बाद अन्य विभाग और लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए तिरपत कॉलोनी में बने बाबा गुरुबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. यहां रोजाना 100 लोगों का टीकाकरण होगा.
सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवल किशोर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी कर्मियों और लोगों का डाटा तैयार कर जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है जिनको वैक्सीन लगाई जानी है. उन सभी लोगों के पास फोन पर मैसेज भेज कर उनको स्थान और समय की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- नूंह: लिंगानुपात में हो रहा सुधार, प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंचा मेवात
उन्होंने बताया कि पहले चरण में ये वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी. चाहे वो निजी अस्पतालों से हों या फिर सरकारी, सभी को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों और वैक्सीन देने वाली टीम को शामिल किया जाएगा और तीसरे चरण में पचास साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को शामिल किया जाएगा.