गुरुग्राम: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मजबूत के बाद अब बूथ स्तर काग्रेस का मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. जमीनी स्तर पर बिखरी कांग्रेसी को मजबूत करने और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती के लिए मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. इस बैठक के फीडबैक को कांग्रेस हाईकमान को भेजा जाएगा.
आजकल एक विशेष टीम जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं की रायशुमारी ले रही है. जिसके बाद जिला स्तर पर मेहनती और जुझारू कार्यकर्ताओं को जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों के रूप में घोषणा कर सके. केन्द्र कांग्रेस की टीम ने आज गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और जमीन स्तर से जुडे वर्करों की राय ली.
राजन राव के मुताबिक जल्द ही रेवाड़ी के कांग्रेसी वर्करों के साथ मीटिंग कर एक साथ साउथ हरियाणा के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी. इस मीटिंग में छोटे से लेकर बडे तमाम जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की राय मांगी गई है. जिसके बाद मेहनती वर्करों की लिस्ट को प्रदेश हाईकमान के सामने जल्द ही पेश पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी.
आपको बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के पूरे प्रदेश भर में जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा पेडिंग पड़ी हुई है. जिसके बाद अब कांग्रेस को मजबूत करने के साथ जल्द ही पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी.
ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए निम्स हैदराबाद में पंजीकरण शुरू