गुरुग्राम: गुरुग्राम पहुंचे राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले पर कहा कि किसी भी जुर्म को अंजाम देने वाले गुनाहगारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मुद्दे पर किसी को भी ना तो राजनीति करनी चाहिए और ना ही किसी को आरोपियों को बचाना चाहिए. हरियाणा के भिवानी में हुए राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले नासिर-जुनैद हत्याकांड मामला जहां तूल पकड़ता जा रहा है. तो वहीं अब इसको लेकर राजनीति भी हो रही है.
गुरुग्राम पहुंचे राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट से जब नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी जुर्म को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही किसी को भी ऐसे मुद्दों पर ना तो राजनीति करनी चाहिए और ना ही किसी आरोपी को बचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मजहब-जाति से हटकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढे़ं-हरियाणा सरकार पर कुमारी सैलजा का निशाना, कहा- बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान
वहीं तीन राज्यों में जारी चुनावी मतगणना को लेकर भी सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से विधायकों को तोड़ने और दलबदल का काम किया गया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतगणना अभी जारी है और अगर चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में ना आए तो उस पर मंथन किया जाएगा. दरअसल सचिन पायलट गुरुग्राम के सोहना में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के भाई के निधन के बाद उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. सचिन पायलट ने कहा कि दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दे. साथ ही इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.